मोदी की सभा के लिए एसपीजी टीम पहुंची हल्द्वानी सभास्थल का लिया जायजा

खबर शेयर करें -

पीएम मोदी की 30 दिसंबर को एमबी इंटर कालेज मैदान में सभा होनी है जनसभा को भव्य बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता और जिला प्रशासन लगातार काम में जुटा हुआ है तो वहीं पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने में जुटी हुई है एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने जनसभा स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए तो वही एसपीजी की टीम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मैदान पहुंची जहां इवेंट कंपनी की ओर से तैयार किए जा रहे मंच को देखा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति का आकलन किया।

यह भी पढ़ें -  भराड़ीसैंण में बच्चों ने मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर फूलदेई का पर्व मनाया

पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर सजने लगा हल्द्वानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसंबर के दौरे के मद्देनजर हल्द्वानी के सड़कों का जहां मरम्मत का काम चल रहा है तो वही सड़कों के किनारे लगे डिवाइडर और दीवारों को रंग पेंट कर उसको सजाने का भी काम शुरू कर दिया गया है।

मोदी की जनसभा के लिए तोड़ी दी गई एमबी इंटर कालेज की दीवार

यह भी पढ़ें -  जिले के आवारा गोवंशीय पशुओ के चिन्हीकरण एवं टैगिंग का कार्य पशुपालन विभाग द्वारा किया जा रहा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के लिए भव्य मंच सजने लगा है। भीड़ अधिक होने पर बैठने की जगह कम न हो इसके लिए एमबी इंटर कालेज की दीवारें भी तोड़ दी गई हैं जिससे कि मैदान की क्षमता और बढ़ जाए मैदान से लेकर इंटर कालेज का परिसर एक ही कर दिया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999