आज गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले 59वें दिन का धरना चालू रहा। धरना स्थल पर गौला से आ रहे ओवरलोड रेता वाली गाड़ियों को रोका गया उनसे आइंदा से ओवरलोड ना लाने का समझौता लिखवा कर गाड़ियां छोड़ी गई ।वहीं दूसरी ओर बरेली रोड और रामपुर रोड के सभी स्टोन क्रेशर पर सूचना पत्र भेजा गया कि कल से अगर स्टोन क्रेशर से कोई भी गाड़ी ओवरलोड माल लेकर आएगी तो उसको आरटीओ एवं पुलिस की संयुक्त टीम से चालान करवाया जाएगा। आज धरना स्थल पर सैकड़ों वाहन स्वामी एकत्रित हो गए और एक स्वर में कहा की गौला से 1 किलो भी ओवरलोड बर्दाश्त नहीं है अगर सरकार की ऐसी मंशा है तो हम अपनी गाड़ियों को सरेंडर कर देंगे।
संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने कहा जिलाधिकारी महोदय के सामने स्टोन क्रेशर एसोसिएशन एवं गौला खनन संघर्ष समिति तथा परिवहन विभाग की बैठक हो एक उचित भाड़ा तय हो ताकि रोजगार सुचारू रूप से चले लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। आज धरना देने वालों में जीवन कबडवाल ,अमित भट्ट, राजू चौबे, गोकुल भट्ट, सुरेश चंद जोशी, श्री राधेश्याम, मदन उपाध्याय ,रमेश कांडपाल , सावन पथनी,अमित भट्ट, नवीन जोशी ,कबीराज धामी, लक्ष्मी दत्त जोशी, पूरन पाठक, पूरन पांडे, इंदर सिंह नयाल ,रमेश चंद्र जोशी, ललित जोशी, राजेंद्र जोशी, पवन पाठक ,भुवन खुल्बे, कमल बिष्ट ,राजू जोशी ,बंशीधर भट्ट, भुपाल चौबे, मन्नू बिष्ट, भास्करानंद भट्ट आदि सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद थे