पिथौरागढ़ पहुंची खेल मंत्री, हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज में बहुउद्देशीय हॉल का किया लोकार्पण

Ad
खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़ पहुंची खेल मंत्री, हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज में बहुउद्देशीय हॉल का किया लोकार्पण

खेल मंत्री रेखा ने शुक्रवार को पिथौरागढ़ पहुंचकर हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज में बहुउद्देशीय क्रीडा हाल का लोकार्पण किया. बता दें इसी हॉल पर राष्ट्रीय खेलों का बॉक्सिंग इवेंट का आयोजन होना है.

हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज में बहुउद्देशीय हॉल का लोकार्पण

शुक्रवार को पिथौरागढ़ पहुंची खेल मंत्री ने सबसे पहले पूजन करके बहुउद्देशीय क्रीडा हाल का लोकार्पण किया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब खेलों और खिलाड़ियों का युग आ चुका है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अपने करियर की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें -  पालतू गोवंश को आवारा छोड़ना पड़ा भारी, मालिक से वसूला 5 हजार का जुर्माना

बॉक्सिंग प्रतिभाओं को निखरने की मिलेगी प्रेरणा

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में देश जल्द ही ओलंपिक का आयोजन की दावेदारी में जुटा है. ऐसे में पिथौरागढ़ के लिए राष्ट्रीय खेलों में बॉक्सिंग का इवेंट यहां होना गौरव की बात है. इससे यहां नई बॉक्सिंग प्रतिभाओं को निखरने की प्रेरणा मिलेगी.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड मुक्त विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल, 25 छात्र-छात्राओं को मिले गोल्ड मेडल

खेल मंत्री ने खिलाड़ियों से की ये अपील

खेल मंत्री रेखा आर्य ने खिलाड़ियों से कहा कि हमने बुनियादी ढांचा खड़ा कर तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब जिम्मेदारी आपके कंधों पर है, आपको अपने हुनर ​​को इस तरह निखारना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के साथ-साथ आपके माता-पिता का नाम हो सके

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999