खेल मंत्री ने किया राज्य स्तरीय साहसिक परीक्षण केंद्र का शुभारंभ, बोली खिलाड़ियों को मिलेगी नई दिशा

खबर शेयर करें -

 

खेल मंत्री रेखा आर्या ने टिहरी गढ़वाल के शिवपुरी पहुंचकर राज्य स्तरीय साहसिक परीक्षण केंद्र का शुभारंभ किया. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री ओर नरेंद्र नगर विधायक सुबोध उनियाल भी मौजूद थे.


मंत्री ने कहा कि राफ़्टिंग उत्साही खेल है. आज यह केंद्र राफ्टिंग करने वाले प्रशिक्षुओं को समर्पित किया जा रहा है. उम्मीद जताते है की आगामी राष्ट्रिय खेलों में यहां परीक्षण ले रहे उत्तराखण्ड के प्रशिक्षुओं के लिए उपयोगी होगा और हमारा प्रदेश राफ्टिंग में अच्छा प्रदर्शन कर पदक जीतेगा. प्रशिक्षु में युवतियों की संख्या को देखते हुए मंत्री ने कहा हमारी सरकार में बेटियां सशक्त बन रहीं हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: भवाली के जंगलों में लगी भीषण आग, घरों तक पहुंची; बमुश्किल पाया काबू

खिलाड़ियों के इनाम की धनराशि को किया है सरकार ने दोगुना : मंत्री
रेखा आर्या ने कहा हमारी सरकार साहसिक कदम उठाते हुए राष्ट्रीय खेलों में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को इनाम की धनराशि को दोगुना किया है. जिसके लिए सूबे के मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं. मंत्री ने कहा अब समय बदल गया है. अब लोग मनोरंजन के बजाय करियर के रूप में खेल क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार डोर टू डोर कैंपियन के माध्यम से अदालत के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

ओलंपिक संघ के मानकों के अनुरूप हो national games का आयोजन
खेल मंत्री रेखा आर्या ने राष्ट्रीय खेलों के निमित होने वाले वाटर स्पोर्ट्स प्रत्योगिताओं की तैयारियों का भी निरक्षण किया. इसके साथ ही राफ्टिंग कर खुद राफ्ट की लोकेशन का मुआयना किया. जिसके बाद मंत्री वॉलीबॉल के मैदान पर पहुंची और अधिकारियों को राष्ट्रीय खेलों का आयोजन ओलंपिक संघ के मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999