
नैनीताल एसएसपी के द्वारा 102 कांस्टेबल की तबादले की खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार कई लंबे समय से तराई के थानों में किला जमा कर बैठे थे तो कई लंबे समय से पहाड़ में चढ़े हुए थे आखिरकार लंबे समय कि वर्कआउट के बाद एसएसपी ने आज लंबे समय से थाने चौकी में तैनात इन कांस्टेबलों के तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं देखिए पूरी लिस्ट—-
