श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर प्रचलित अवैध मादक पदार्थों के कारोबार की रोकथाम के विरुद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवम क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा बीती रात्रि गश्त/चेकिंग के दौरान जवाहर नगर को जाने वाले पैदल मार्ग पर रेलवे बैरिकेटिंग के पास रेलवे स्टेशन हल्द्वानी थाना-वनभूलपुरा क्षेत्र से एक स्मैक तस्कर नदीम, पुत्र अब्दुल हमीद, निवासी गफूर बस्ती वार्ड नंबर 24 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 27 वर्ष को कुल 8.90 ग्राम स्मैक साथ गिरफ्तार किया गया।
जिस संबंध में अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा एफ.आई.आर. नंबर-391/2022 धारा-8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात करने पर पता चला कि नदीम नशे के केस में कई बार जेल भी जा चुका है। अभियुक्त को आज समयानुसार मा0न्याया0 के समक्ष पेश किया जायेगा।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1.FIR NO. -298/19 U/S 60 EX ACT
2.FIRNO.-26/19 U/S 60 EX ACT
3.FIRNO.-178/20 U/S 188/269/270 IPC
4.FIR NO. -289/20 U/S 8/21 NDPS ACT
5.FIR NO.-391/22 U/S 8/21 NDPS ACT
6.मु0अ0स0-15/20 U/S 3/4 गुण्डा अधि0
पुलिस टीम में
1-थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी
2- उ0नि0 मनोज यादव
3-का0 58 भूपेंद्र जेस्टा
4-का0 905 अमनदीप सिंह
*मीडिया सैल*
*जनपद नैनीताल*।