

दिनांक 01.07.2025 को बादी छेदा लाल पुत्र स्व० बलदेव प्रसाद निवासी रणजीत सिंह कालोनी थाना सुनगडी, जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश में आकर लिखित तहरीर दी गयी कि एक कार सं0 UP32LN 2205 वाहन चालक अज्ञात व उसके साथियों द्वारा उसके नाथ लूट की घटना की गयी है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0 208/2025 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना उ0नि० भूपेन्द्र सिंह मेहता द्वारा सम्पादित की जा रही है।
पुलिस कार्यवाहीः
उपरोक्ता लूट की घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा संबंधित अधिकारियों को तत्काल मामले का खुलासा करने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिये गये।
जिस आदेश के क्रम में श्री प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में तथा श्री राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में एसओजी एवं थाने की संयुक्त टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की सुरागरसी पतारसी करने हेतु मुखबिर मामूर किये गये तथा तमाम सीसीटीवी कैमरे खगालकर आरोपियों के ठिकाने का इनपुट प्राप्त किया गया। दिनांक 01.07.2025 को पुलिस टीम द्वारा मुक्त विश्व विद्यालय के पास बैण्ड के पास जंगल से मय वाहन सहित लूटा गया सामान के 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को मा०न्याया० के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- राम कृपाल पुत्र रामांतार उम्र 39 वर्ष निवासी मो० गदियाना मना सदर बाजार शाहजहांपुर उ0प्र0 (गैंग लीडर),
2- संतराम गुत्र तुलसी राम उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम नाचोला थाना निगोही शाह जहापुर उ०प्र०,
3- श्रीनाथ उर्फ चीराम पुत्र राम गोपाल उम्र 66 वर्ष निवासी मी० गादियाना थाना सदर बाजार शाहजहांपुर उ०प्र०
बरामदगी
कुल 6740 रुपये व एक नीले रंग का DIESELI लिखा कपड़ों से भरा बैग व 01 वाहन कार संख्या UP 32LN 2205 व कुछ लिफाफे।
पूछताछ अभियुक्तगण पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे सीधे साधे व्यक्तियों को देखकर अपनी गाड़ी में बैठाते हैं और आगे जाने पर चैकिंग का भय दिखाकर उनके रूपयों/ पैसे को लिफाफो में डलवाकर उन्हें झांसे में लेकर लिफाफा बदल देते हैं और उसके बाद एकान्त स्थान पर उतार देते हैं व जरूरत पड़ने पर लूट की घटना को अन्जाम देते हैं। इस मामले में यह व्यक्ति उनके काबु में नहीं आये तो अभियुक्तों ने इनसे बैग छीनकर भागना पड़ा।
गिरफ्तारी टीम –
1. व०उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद कोतवाली हल्द्वानी
2- 30नि0 भूपेन्द्र सिंह मेहता चौकी प्रभारी मेडिकल
3- 30नि0 संजीत राठौर प्रभारी एसओजी
4- अ0उ0नि0 जितेन्द्र बुराठोकी
5- कानि० महेन्द्र सिंह
6- कानि० अनिल जौहरी कोतवाली हल्द्वानी
7- कानि० अनिल गिरी कोतवाली हल्द्वानी
8- कानि० सन्तोष विष्ट – कोतवाली हल्द्वानी
9- कानि० धीरेन्द्र अधिकारी कोतवाली हल्द्वानी
10- कानि0 313 मंतोष – एसओजी
11- कानि० किशोर रौतेला
12- हे0 कानि० सभीम आजम
नोट– एसएसपी नैनीताल द्वारा टीम को 2,500 रु से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस।