SSP ने की सात महीने के अपराधों की समीक्षा, शिथिलता बरतने वाले पुलिसकर्मियों के कसे पेंच

खबर शेयर करें -

एसएसपी देहरादून ने वर्ष 2024 के सात माह के अपराधों की समीक्षा की. इस दौरान एसएसपी अजय सिंह ने उत्कृष्ठ कार्य करने वालों की पीठ थपथपाई. इसके साथ ही शिथिलता बरतने वाले थानाध्यक्षों के जमकर पेंच कसे.


एसएसपी ने बताया कि डकैती की घटना के अनावरण और माल बरामदगी में थाना डालनवाला का प्रदर्शन उत्कृष्ठ रहा वहीं लूट की घटनाओं के अनावरण में थाना पटेलनगर अव्वल रहा. इसके साथ ही विगत सात महीने के दौरान स्ट्रीट क्राइम की सभी 27 घटनाओं का पुलिस द्वारा अनावरण किया गया.

यह भी पढ़ें -  वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के गेट नंबर एक पर बड़ा हादसा, भीड़ में दम घुटने से एक श्रद्धालु की मौत

पटेलनगर क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगे लगाम : SSP
SSP ने नकबजनी के अभियोगो के अनावरण में थाना क्लेमेंटाउन, रायवाला और रानीपोखरी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा, जिस पर एसएसपी ने सम्बन्धित थानाध्यक्षो को सख्त हिदायत दी है. इसके अलावा कोतवाली तथा पटेलनगर क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओ और उनके अनावरण में आयी कमी पर आपत्ति व्यक्त कर सम्बन्धित थाना प्रभारियों को अपराधो के अनावरण और घटनाओ की रोकथाम के लिए सख्त निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें -  30 अप्रैल को घोषित हो सकता है उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा

मुख्य मार्गो से अस्थाई अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
वहीं ट्रैफिक इनफोर्समेंट में सभी थानो का प्रदर्शन निराशाजनक रहने पर एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत देते हुए मुख्य मार्गो से अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए. एसएसपी ने शिथिलता बरतने वाले थाना प्रभारियो के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी दी.

यह भी पढ़ें -  नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पुलिस की गिरफ्त से बाहर

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई : SSP
एसएसपी ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की तुलनात्मक समीक्षा में सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस के प्रदर्शन में आयी कमी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही थाना प्रभारी सेलाकुई और नेहरू कालोनी को चालानी कार्यवाही में सबसे पीछे रहने पर चेताया.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999