स्कूल बस हादसे पर SSP ने लिया सख्त संज्ञान, चालक पर मुकदमा दर्ज, कल से चलेगा विशेष चेकिंग अभियान

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी। जयपुर बीसा के पास BLM स्कूल बस के पलटने की घटना ने जिले में हड़कंप मचा दिया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने बस चालक अरविंद सिंह पुत्र गंगा सिंह, निवासी पदमपुर, देवरिया लालकुआं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी को सौंपी है। SSP ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसे में दो युवकों की मौत


उन्होंने निर्देश दिया है कि कल सुबह 6 बजे से जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सभी स्कूल और कॉलेज बसों की फिटनेस, परमिट और स्पीड लिमिट की सख्त जांच होगी। जो स्कूल संचालक बच्चों की सुरक्षा को लेकर लापरवाह पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले में बच्चों की सुरक्षा को लेकर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने अभिभावकों में भरोसा जगाया है, वहीं प्रशासन ने भी स्कूल बसों की सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी मॉनिटरिंग शुरू कर दी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999