

अल्मोड़ा। पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद एसएसपी देवेंद्र पींचा ने चार निरीक्षक और 15 उपनिरीक्षकों के कार्यस्थलों में बदलाव किया है। सभी को तय नियुक्ति स्थलों पर तैनाती लेने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी ने पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक विनोद जोशी को द्वाराहाट थाने का एसओ बनाया है। निरीक्षक अशोक कुमार को चौखुटिया, पीआरओ रहे मदन मोहन जोशी को सोमेश्वर तो देवेंद्र नेगी को शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया है।