

गदरपुर। हाईवे पर खनन से भरे डंपर पर दूसरे डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर से दूसरे डंपर की डीजल टंकी फट गई और दोनों में आग लग गई। डंपर चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड ने जब तक लपटों पर काबू पाया, तब तक दोनों डंपर जल गए। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। यातायात को सुचारू करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों ग्राम भोजीपुरा बरेली उत्तर प्रदेश निवासी इमरान का डंपर खनन लेकर बाजपुर से बरेली जा रहा था। ग्राम मसीद स्थित हाईवे पर बनी माइनिंग चौकी पर वह अपने कागजों की जांच कराने लगा। इस दौरान ग्राम सरोवर नगर गदरपुर निवासी मुराद का मिट्टी से लोडेड डंपर इमरान के खड़े डंपर से जा टकराया। इससे ईंधन की टंकी फटने से दोनों वाहनों में आग लग गई। चालक मुराद ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं डंफर चालक मुराद अली फरार हो गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड और उप निरीक्षक मुकेश मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों डंपर बुरी तरह जल गए। वहीं, घटना से दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने बमुश्किल सुचारू किया। एसआई मुकेश मिश्रा ने बताया कि गदरपुर पुलिस और फायर बिग्रेड जवानों ने आग पर काबू पाया। दोनों वाहनों का करीब 20 लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है