रजत जयंती वर्ष पर 1 से 9 नवम्बर तक मनाया जाएगा राज्य स्थापना सप्ताह

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी,

उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आगामी 1 नवम्बर से 9 नवम्बर 2025 तक जिले में विविध जनभागीदारी आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इसी क्रम में कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में सोमवार को प्रभारी जिलाधिकारी अनामिका की अध्यक्षता में जिला सहकारी बैंक सभागार, हल्द्वानी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें -  श्रीनगर में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरा मैक्स वाहन, तीन की मौत

बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि रजत जयंती समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों की सहभागिता से नदी स्वच्छता अभियान, खेलकूद प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक संध्याएं, क्विज, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, नेचर वॉक, बर्ड वॉचिंग, ट्रैकिंग, स्वच्छता अभियान, पेयजल टैंकों व स्रोतों की विशेष सफाई, बायर-सेलर मीट, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, फूड फेस्टिवल जैसे आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, 6 माह की गर्भवती होने पर खुला राज

प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यक्रमों की रूपरेखा व तैयारी समय पर पूर्ण करें ताकि समारोह भव्य और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि 7, 8 एवं 9 नवम्बर को नैनीताल जिला मुख्यालय में विशेष सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय लोक संस्कृति और कलाकारों की झलक देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी :(बधाई) बिंदुखत्ता ने कनिष्क जोशी ने नेशनल गेम्स में जीता ब्रॉन्ज मेडल, लगा बधाई का तांता

बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, एपीडी चंदा फर्त्याल, उप जिलाधिकारी नैनीताल नवाजिश खलिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999