राज्य सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

खबर शेयर करें -

राज्य सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों के कर्मचारियों का रुका हुआ महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। पांचवा और छठवां वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों के साथ ही सातवां पुनरीक्षित वेतमान आहरित कर रहे कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।

राज्य सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता
राज्य सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों एवं निगमों के प्रशासनिक विभागों में कार्यरत कर्मचारियों का रुका हुआ महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। सचिव विनय शंकर पाण्डेय की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक इसका लाभ पांचवा एवं छठवां वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों के साथ ही सातवां पुनरीक्षित वेतमान आहरित कर रहे कर्मचारियों को मिलेगा।

यह भी पढ़ें -  वन संरक्षक उत्तरी कुमाऊं वृत्त, अल्मोड़ा तथा प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी, सिविल सोयम वन प्रभाग, अल्मोड़ा किये गये निलंबित

इन कर्मचारियों को मिलेगा बढ़े हुए भत्ते का लाभ
बता दें कि कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ एक जुलाई 2022 और एक जनवरी 2023 से मिलेगा। सातवां पुनरीक्षित वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत किया गया है।

जबकि पांचवां एवं छठवां वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 212 प्रतिशत से 221 प्रतिशत एवं 396 प्रतिशत से बढ़ाकर 412 प्रतिशत क्रमशः किया गया है। इसके साथ ही छठवां वेतनमान ले रहे जिन कर्मचारियों को एक जुलाई 2022 से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है उनका भत्ता 203 प्रतिशत से बढ़ाकर 212 प्रतिशत किया गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: 52 दिनों बाद वहीं मिला भाष्कर का शव… जहां वो अंतिम बार CCTV में आया था नजर
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999