विकास खंड कपकोट के शहीद सैनिको के परिजनों को शहीद सम्मान यात्रा के तहत आज विकास खण्ड सभागार कपकोट में जिला प्रशासन एवं जिला सैनिक कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शहीद सम्मान कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत बसती देव, क्षेत्रीय विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल, अध्यक्ष नगरपंचायत गोविन्द सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख गोविन्द सिंह दानू, पूर्व विधायक शेर सिंह गढिया, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश गढिया, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये देश की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान करने वाले 40 वीर शहीद सैनिकों के परिजनों को ताम्र पत्र व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव ने कहा कि देश की रक्षा करते हुए प्रदेश के शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में राज्य सरकार द्वारा देहरादून में सैन्यधाम बनाया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के शहीदों के घर-आंगन से पवित्र मिट्टी एकत्रित कर सैन्यधाम में ले जाया जायेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा शहीद हुए सैनिकों के परिजनों के लिए कर्इ महत्वाकांक्षी योजनायें संचालित की जा रही है, इसके लिये उन्होंने सभी वीर सैनिकों के परिजनों से योजनाओं का लाभ लेने को कहा। उन्होने देश रक्षा में अपनी प्राणों की आहूती देने वाले वीर सैनिको को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके सघर्ष, त्याग एवं बलिदान को कभी भुलया नहीं जा सकता, ऐसे वीर सैनिको को शत-शत नमन है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने कहा कि उत्तराखण्ड देव भूमि होने के साथ साथ वीर भूमि है जिसके लिये केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सैनिकों के सम्मान के लिये पांचवे धाम के रूप में देहरादून में सैन्यधाम बनाया जा रहा है, जिसमें सभी वीर शहीदों के घर आंगन की पवित्र मिट्टी ले जायी जा रही है। उन्होंने कहा कि हम उन वीर सैनिको के कारण ही सुरक्षित है जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए देश की सुरक्षा के लिए शहीद हुए है। उन्होंने ऐसे वीर शहीद सैनिको को जो देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर विकट परिस्थियों में तैनात रहते हुए देश की सुरक्षा के लिए अपनी सेवायें दे रहे हैं ऐसे वीर सैनिको के साहस एवं धैर्य को भी सलाम करते है। उन्होंने सैनिकों के सम्मान में किये जा रहे शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम के लिये राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जीएस बिष्ट ने कहा कि जनपद के 127 वीर सैनिक शहीद हुये है जिनके घर आंगन की पवित्र मिट्टी कलश में एकत्रित करते हुये सैन्य धाम देहरादून में ले जाया जायेगा। उन्होंने कहा कि दिनांक 25 नवम्बर 21 के नुमार्इशखेत मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विकास खण्ड बागेश्वर एवं गरूड़ के 87 शहीद हुये सैनिकों के परिजनों को मा0 केन्द्रीय राज्य रक्षा मंत्री एवं प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। तथा आज विकास खण्ड कपकोट के 40 वीर शहीदों के परिजनों को ताम्र पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया, जिसमें सिपाही खड़क सिंह वीर चक्र ग्राम सूपी की पत्नी पानुली देवी, नायब सुबेदार शंकर दत्त वीर चक्र ग्राम स्यांकोट भार्इ जीवन चन्द्र पाठक, सिपाही दीवान सिंह सेना मैडल ग्राम दुलम कपकोट की पत्नी दुर्गा देवी, लान्स नायक केदार सिंह सेना मैडल ग्राम पेठी की पत्नी चम्पा देवी, नायक खुसी राम ग्राम चौड़ा की पत्नी मानुली देवी, लान्स नायक दान सिंह ग्राम सुमगढ की पत्नी पार्वती देवी, नायक जगदीश चन्द्र सिंह ग्राम असों की पत्नी ज्योति देवी सहित उपस्थित सभी वीर शहीदों के परिजनों को ताम्र पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम सिंह शाही, ज्येष्ठ प्रमुख कपकोट हरीश मेहरा, कनिष्ठ प्रमुख कविन्द्र गढिया, जिला पंचायत सदस्य प्रभा गढ़िया, सुरेश काण्डपाल, उप जिलाधिकारी कपकोट परितोष वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी कपकोट कविन्द्र सिंह रावत, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी आरसी तिवारी, संबंधित अधिकारी एवं शहीदों के परिजन, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन सुरेश शर्मा द्वारा किया गया।