वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल एस. टी. एफ. महोदय द्वारा उत्तराखंड में गैंगस्टर एवं बड़े अपराधियों की निगरानी रखने एवं उनके सक्रिय सदस्यों की पहचान कर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश अपनी एस.टी.एफ. टीमों को दिए गए थे, जिसके क्रम में आज देर रात एक एसटीएफ टीम द्वारा पंजाब के तरनतारन जिले में तथा दूसरी एसटीएफ टीम द्वारा हरिद्वार के ग्राम सिकरोड़ा थाना भगवानपुर क्षेत्र में छापा मारकर दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
1— उत्तराखंड एसटीएफ की सूचना पर जनपद उधम सिंह नगर पुलिस के साथ लेकर जॉइंट ऑपरेशन में थाना गदरपुर थाने के 25000 के इनामी अपराधी करणवीर संधू पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश को पंजाब के तरनतारन जिले से गिरफ्तार किया है।यह गिरफ्तारी कल साय करीब 7:00 बजे तरनतारन जिले के थाना सिटी क्षेत्र अंतर्गत एक फैक्ट्री मिल से की गई है। गिरफ्तार इनामी अपराधी करणवीर संधू के ऊपर अपने साथी जुगराज सिंह उर्फ जग्गा के साथ मिलकर उधम सिंह नगर निवासी बलबीर सिंह के ऊपर पिस्टल से गोलियां चलाकर जानलेवा हमला करने का मुकदमा गदरपुर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 122/ 2022 धारा 307, 504,506,34 आईपीसी, दिनांक 1 -7- 2022 को पंजीकृत हुवा है, जिसमे जिसमें करणवीर सिंह संधू लगातार वांछित चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा ₹25000 के इनाम की घोषणा की गई थी। जिसकी गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ कुमाऊं की टीम लगातार पतारसी सुरागरसी कर रही थी,जैसे ही कुमाऊं एसटीएफ टीम को करणवीर संधू के पंजाब में छिपे होने सूचना मिली, तो उनके द्वारा जनपद उधमसिंह नगर की पुलिस को अपने साथ लेकर एक ज्वाइन का ऑपरेशन पंजाब के जिला तरनतारन जिले में किया गया और इस शातिर क्रिमिनल की गिरफ्तारी की गई।
2— *04 जुलाई 2022 में थाना भगवानपुर के तत्कालीन एसएचओ द्वारा डीजल–पेट्रोल पदार्थो की चोरी करने वाले एक बहुत बड़े 12 सदस्यों के संगठित गिरोह के विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा कायम किया गया था, जिसमे शुभम कुमार, माह जुलाई से लगातार वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा ₹10000 इनाम की घोषणा की गई थी। दिनांक 14.11.2022 की रात को एसटीएफ को सूचना मिली थी, *शुभम कुमार पुत्र ब्रह्मा सिंह निवासी ग्राम फफरेड़ा, थाना गागालेहडी, सहारनपुर का एक 10,000 का इनामी गैंगस्टर अपराधी* थाना भगवानपुर क्षेत्र के गांव सिकरोड़ा में अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ है जिस सूचना पर एसटीएफ की टीम देर रात्रि में ग्राम सिकरोड़ा में छापा मारकर फरार इनामी गैंगस्टर शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार करने वाली टीमेंकुमायू एसटीएफ टीम–1. एसआई केजी मठपाल2. हेड कांस्टेबल प्रकाश भगत3. आरक्षी जयपाल सिंह4. आरक्षी अमरजीत सिंह5. आरक्षी गुरवंत सिंहकरणवीर संधू की गिरफ्तारी में हेड कांस्टेबल प्रकाश भगत की विशेष भूमिका रही।
देहरादून STF टीम –1–उप निरीक्षक नरोत्तम बिष्ट 2–सह.उप.निरी.देवेंद्र भारती3–कांस0 देवेंद्र मंगाई4– कांस0 प्रमोद पवार 5– कांस0 रवि पंत शुभम कुमार की गिरफ्तारी में कांस्टेबल रवि पंत की विशेष भूमिका रही*।