सौहार्द पूर्ण वातावरण बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए-अजय भट्ट

खबर शेयर करें -

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल सांसद श्री अजय भट्ट ने पिछले दिनों हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र में हुई घटना को लेकर जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी पंकज भट्ट से दूरभाष पर वार्ता करते हुए निर्देश दिए कि सौहार्द पूर्ण वातावरण बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए । श्री भट्ट ने कहा कि सरकार धर्म, जाति और मजहब से ऊपर उठकर काम करती है। ऐसे में इस तरह की घटना की पुनरावृति दोबारा नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -  डीएम ने राजनैतिक दलांे के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आंवटित ईवीएम एंव वीवीपैट की प्रथम रैण्डोमाईजेशन की प्रक्रिया प्राराम्भ की

श्री भट्ट ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वो के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिला अधिकारी और एसएसपी को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए श्री भट्ट ने कहा कि हल्द्वानी शांत शहर है। लिहाजा पिछले दिनों की घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। श्री भट्ट ने जनता से अपील की है कि सामाजिक सौहार्द बना रहना चाहिए। सरकार धर्म जाति मजहब से उठकर कार्य करती है। ऐसे में अपराधी अपराधी होता है। लिहाजा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई किए जाने को लेकर निर्देशित किया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999