प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अराजकता फैलाने वाले गुंडा तत्वो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। जिस क्रम में श्री हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के मार्गदर्शन और श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआ के पर्यवेक्षण में श्री डी०आर०वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अराजकता फैलाने वाले गुंडा तत्वों के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 14.10.2023 को न्यायालय माननीय जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल के आदेश के अनुपालन में देवेंद्र नैनवाल पुत्र लक्ष्मण सिंह नैनवाल निवासी कार रोड राजीव नगर बिंदु खत्ता कोतवाली लाल कुआं जनपद नैनीताल एवं लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय के उप सचिव को कड़ी हिदायत देकर जनपद नैनीताल की सीमा से बाहर कर जिला बदर की कार्रवाई की गई।
“नैनीताल पुलिस द्वारा अराजकता फैलाने वाले अथवा गुंडा तत्वों को चिन्हित कर गुंडा अधिनियम के तहत कार्यवाही लगातार जारी है।”
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक गौरव जोशी (चौकी प्रभारी बिन्दूखत्ता)।
2-आरक्षी दयाल नाथ ।
3-आरक्षी वीरेंद्र रौतेला ।
4-आरक्षी अशोक कंबोज।