तुर्की में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 थी. बताया जा रहा है कि भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह 04:17 बजे आया। इसकी गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर थी। भूकंप के झटके तुर्की के गाजियांटेप के पास महसूस किए गए।
तुर्की प्रशासन की ओर से अब तक किसी नुकसान की कोई जानकारी नहीं दी गई है।हालांकि, सोशल मीडिया पर जो वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं, उनमें बड़े नुकसान का दावा किया जा रहा है।
भूकंप के तेज झटकों में कई इमारतें ढह गईं।समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, अब तक 5 लोगों के मौत की खबर सामने आई है।