छात्र- छात्राओं के द्वारा माता-पिता को खत लिखकर, मेहंदी, पोस्टर आदि के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया

खबर शेयर करें -

मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज रुद्रपुर के काशीपुर रोड स्थित हिलान्स सरस बाजार के डेमोक्रेसी कैफे में महाविद्यालय रुद्रपुर के छात्र- छात्राओं के द्वारा माता-पिता को खत लिखकर, मेहंदी, पोस्टर आदि के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करना हमारा कर्तव्य है, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर हम सबको भागीदारी अवश्य करना चाहिए ताकि हम सब मिलकर एक अच्छी सरकार का निर्माण कर सकें, क्योंकि एक अच्छी सरकार से ही अच्छे लोकतंत्र व अच्छे देश का निर्माण होता है।

यह भी पढ़ें -  फिर आया बर्ड फ्लू, इस राज्य में मारी जाएंगी 20 हजार मुर्गियां


इस दौरान उप शिक्षा अधिकारी, डॉ रवि मेहता, डॉ गुँजन अमरोही, विनय प्रभा पाठक, रीता रॉय, निधि सिंह, आयुषी सिंह, अनुराधा,एवं एनसीसी से अंडर ऑफिसर प्रतीक कौशिक, रंजू, गणेश सिंह बिष्ट, शिवप्रताप, मोहित चंद्र भट्ट, गौरव नेगी, बृजेश सैनी, जीशान, रोहित, सोनिया मैहर, कमल सिंह, राखी गंगवार, पायल दानू आदि उपस्थित थे।


Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999