उत्तराखंड में अचानक बदला मौसम, यहां शुरू हो गई बारिश, ठंडी हवाओं ने कराया सर्दी का एहसास

खबर शेयर करें -
uttarakhand weather उत्तराखंड मौसम

आखिरकार उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है। फरवरी के महीने में ही बढ़ रही गर्मी ने जहां लोगों को हैरान कर दिया था वहीं अब अचानक बदले मौसम ने लोगों को फरवरी वाला मौसम याद दिलाया है। राज्य के अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं। कहीं कहीं बारिश है तो कहीं ठंडी हवाओं ने मौसम में सर्दी बढ़ा दी है।

उत्तराखंड में मौसम बदला, ठंड लौटी

उत्तराखंड में मौसम बदल चुका है। राज्य के अधिकतर इलाकों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। मैदान से लेकर पहाड़ तक धूप गायब है और आसमान में बादलों का डेरा है। राज्य के मैदानी इलाकों में या तो हल्की बारिश शुरू हो चुकी है या फिर बारिश के आसार बने हुए हैं। राजधानी देहरादून में भी यही हाल है। सुबह से बादल छाए हुए हैं और कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : ऑटो चालकों को पहननी होगी वर्दी और आईकार्ड, जिलाधिकारी वंदना सिंह की ओर से पांच सूत्रीय एसओपी जारी

वहीं पहाड़ों में भी यही हाल है। राज्य के अधिकतर पर्वतीय इलाकों में बादल छाए हैं। कहीं कहीं हल्की बारिश की खबरें हैं। घने बादलों के चलते मौसम में फिर एक बार ठंड लौट आई है। ठंडी हवाएं चल रही हैं।

इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान

यूं तो राज्य के अधिकतर हिस्से में बादल छाए हैं लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसान, देहरादून के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग में हल्की बारिश के आसार हैं। ठंडी हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग ने 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी जताई है। इसके साथ ही 19 और 20 फरवरी को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश का भी अनुमान है।

यह भी पढ़ें -  जानिए D Gukesh ने कितने तक की है पढ़ाई, अपने तेज दिमाग से जीता वर्ल्ड चेस चैंपियन का खिताब

फरवरी में पड़ने लगी थी गर्मी !

उत्तराखंड में जनवरी और अब तक बीते फरवरी महीने में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ रही थी। हालात ये थे कि देहरादून में फरवरी महीने में ही गर्मी का एहसास होने लगा था। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय न होने के चलते बारिश नहीं हो रही थी और यही वजह हेै कि गर्मी बढ़ रही थी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999