सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने कोतवाली हल्द्वानी परिसर के मीटिंग हाॅल में जनपद नैनीताल के समस्त अधिकारियों/थाना प्रभारी/शाखा प्रभारियों की मासिक अपराध की जानकारी

खबर शेयर करें -

प्रेस नोट

*आज दिनांक 13-01-2021 को श्री सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय के द्वारा कोतवाली हल्द्वानी परिसर के मीटिंग हाॅल में जनपद नैनीताल के समस्त अधिकारियों/थाना प्रभारी/शाखा प्रभारियों की मासिक अपराध गोष्ठी ली गयी। उक्त मासिक अपराध गोष्ठी में समस्त अधिकारियों को निम्न दिये गये।*

1- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय ने समस्त थाना प्रभारियों शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि मुख्यालय से समय-समय पर निर्गत समस्त आदेश निर्देशों का गहनता से पालन करना सुनिश्चित करेगें।
2- थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि थाने में आने वाले कोई भी पीड़ित/शिकायतकर्ता की समस्यों को सुनकर उनके द्वारा बतायी गयी समस्या/शिकायती प्रार्थना पत्र को प्रत्येक दशा में तत्काल प्राप्त कर उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगें।
3- समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि माह फरवरी में लगातार नैनीताल पुलिस द्वारा अभियान के तौर पर जनता को स्मैक, चरस एवं शराब की अवैध बिक्री पर अकुंश लगाये जाने हेतु नैनीताल पुलिस द्वारा जारी किये गये हैल्प लाईन नं0-7519051905/9719291929 पर स्थानीय क्षेत्र में अवैध बिक्री की गतिविधियों की सूचना उक्त नम्बरों पर फोन एवं व्ह्टस अप करके नैनीताल पुलिस को सूचित करने हेतु जागरूक करना सुनिश्चित करेगें ताकि शहर /गांव क्षेत्र को नशा मुक्त बनाया जा सकें। तथा नशे के कोरोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्व भी आवश्यक कार्यवाही की जा सके। यह भी सुनिश्चित करें कि उपरोक्त नम्बरों पर सूचनाकर्ता की पहचान पूर्णतः गोपनीय एवं गुप्त रखी जायेगी।
4- समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वर्तमान समय में के्रडिट कार्ड/ आॅन लाईन शाॅपिंग के माध्यम से जनता से हो रही धोखाधडी के सम्बन्ध में नैनीताल पुलिस द्वारा जारी किया गया हैल्प लाईन नं0-8171200003 पर तत्काल सूचना देकर अंकुश लगाये जाने हेतु जनता को जागरूक करनाा सुनिश्चित करेंगें ताकि समय से साईबर सैल पुलिस द्वारा वैघानिक कार्यवाही करते हुये के्रडिट कार्ड/ आॅन लाईन शाॅपिंग धोखाधडी पर अंकुश लगाया जाने में पुलिस को सफलता मिल सके।
5- समस्त थाना प्रभारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि महिलओं पर हो रहे उत्पीड़न की समस्यों को देखते हुये नैनीताल पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जारी महिला हेल्प मोबाईल नम्बर-8191911090 व 1090 के बारे में महिलओं को अधिक जागरूक करना सुनिश्चित करेंगे। ताकि महिला निसंकोचः अपनी समस्यों को पुलिस के समुम्ख रख सके।
6- समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि न्यायालय से प्राप्त सम्मन/वारंट की शतप्रतिशत तामीली कराकर समय से न्यायालय भेजना सुनिश्चित करें।
7- समस्त थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया जाता है कि आप अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत प्रभावी पीकेट/गश्त लगाना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें -  ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया में ऐंपण प्रतियोगिता 2021 का शुभारंभ

8- समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि विवेचनाधीन सभी चोरी के अभियोगों का अनावरण करते हुए शीघ्र सफल निस्तारण करना सुनिश्चित करें। तथा थानों में लम्बित मालों का भी शीघ्र निस्तारण किया जाय।
9- समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अवैध शराब, मादक पदार्थो के निमार्ण, बिक्री में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध ठोस/प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
10- न्यायालय से प्राप्त अहकमातों की शत् प्रतिशत तामीली सुनिश्चित की जाय।
11- जनपद में फरार चल रहे अपराधियों की वर्तमान स्थिति का पता कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय तथा लापता चल रहे हिस्ट्रीशीटरों के बारे में भी सुरागरसी पतारसी कर उनके वर्तमान स्थिति का पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
12- थानों में लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों का भी शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करेे।

यह भी पढ़ें -  देवभूमि में कार दुर्घटनाग्रस्त होने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

गोष्ठी में श्री अमित श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, श्री बलजीत सिंह भाकुनी लालकुआं, श्री भूपेन्द्र सिह धौनी , क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, श्री पंकज गैरोला क्षेत्राधिकारी रामनगर, श्री विजय थापा क्षेत्राधिकारी नैनीताल, श्री रमेश चन्द्र काण्डपाल प्रतिसार निरीक्षक रिर्जव पुलिस लाईन नैनीताल, श्री महेश चन्द्रा प्रभारी निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, श्री योगेश उपाध्याय वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, श्री रवि कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी नैनीताल, श्री संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, श्री अबुल कलाम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर, श्री अशोक कुमार प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल, श्री विजय मेहता थानाध्यक्ष तल्लीताल, श्री प्रेम विश्व कर्मा थानाध्यक्ष बेतालघाट, श्री कुलदीप सिंह थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर, श्री कैलाश जोशी थानाध्यक्ष भीमताल,श्री सी0एस0 भटट् आशुलिपिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, श्री रोहिताश कुमार व0उप निरीक्षक कोतवाली लालकुआं, श्री भगवान सिंह मेहर थानाध्यक्ष काठगोदाम, श्री मौ0 युनूस थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष मुखानी, श्री दिनेश नाथ मंहत थानाध्यक्ष कालाढुंगी,श्री संजय जोशी थानाध्यक्ष चोरगलिया, श्री विमल मिश्रा व0उ0नि0 भवाली आदि मौजूद रहें।

Advertisement