नगर निगम क्षेत्र में अवैध निर्माण समेत तमाम अनिमिताओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शिकायत लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के पास पहुंचे सुराज कार्यकर्ता, सौंपा ज्ञापन

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी। नगर निगम कार्यालय से महज 300मीटर दूरी में नजूल भूमि में अवैध निर्माण समेत नगर निगम के जिम्मेदारों पर तमाम आरोप लगाते हुए मंगलवार को दर्जनों सुराज कार्यकर्ता नगर आयुक्त से मिलने उनके कार्यालय में आ धमके नगर आयुक्त के न मिलने पर उन्होंने तमाम अनियमिताओं पर अविलंब अंकुश लगाने की मांग करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। सुराज सेवादल के जिलाध्यक्ष राजेंद्र अधिकारी के लैटर पैड में दिए गए ज्ञापन में सुराज सेवादल ने भू माफियाओं पर प्रशासनिक अधिकारियों से

यह भी पढ़ें -  किसी अनजान को लिफ्ट देने से पहले सोचे,क्योंकि कार वाले के साथ भाई-बहन ने कर दिया कांड

साठगांठ कर नजूल भूमि पर कब्जा करने और अवैध निर्माण करने का आरोप लगाया है इसके अलावा सुराज कार्यकर्ताओं ने कूड़ा वाहनों में डोमेस्टिक व कामर्शियल के भेदभाव को समाप्त किए जाने नगर निगम क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे अवैध स्पा सेंटरों व हाट बाजारों के लाइसेंसों में बरती गई अनियमिताओं की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेंद्र अधिकारी महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कीर्ति दुमका कुमायूं मंडल संयोजक एड सुनीता भट्ट , प्रशांत सनवाल,कमल कुमार, योगेश, आदि शामिल थे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999