सुशीला तिवारी अस्पताल में 3 गुना तक महंगा होगा इलाज! जानें क्या होंगे नए रेट

खबर शेयर करें -

सरकारी अस्पतालों और देहरादून के राजकीय मेडिकल कॉलेज की तरह ही राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भी हर तरह की जांचें महंगी होंगी। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में जांच-इलाज की सुविधा समान दर पर देने की कवायद शुरू हो गई है।

एसटीएच में इस समय करीब 20 साल पुरानी दरों पर ही इलाज की सुविधा दी जा रही है। यदि समान दर पर जांच-इलाज की अनुमति मिलती है तो पर्चा बनवाने से लेकर ईसीजी, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड तक के लिए मरीज को तीन से चार गुना कीमत चुकानी पड़ेगी। 5 रुपये के पर्चे के लिए 17, अल्ट्रासाउंड के लिए 150 के बजाय 364 और सीटी स्कैन के लिए 400 रुपये की बजाय डेढ़ से दो हजार रुपये चुकाने पड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  डेयरी प्लांट में लगेगा अत्याधुनिक संयंत्र , 61.76 करोड़ स्वीकृत

क्या है मामला : उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में जांच-इलाज की सुविधा जल्द एक समान दर पर मिलेगी। इन मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य एक सप्ताह में महानिदेशक-चिकित्सा शिक्षा को इसका प्रस्ताव भेजेंगे। प्रदेश में वर्तमान में देहरादून, हल्द्वानी, श्रीनगर और अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेज संचालित हैं।

मेडिकल कॉलेजों और सरकारी में जांच-इलाज की दरें
जांच एसटीएच दून मेडिकल कॉलेज बेस हल्द्वानी
पर्ची 05 रुपये 17 रुपये 28 रुपये
ईसीजी 50 रुपये 177 रुपये 287 रुपये
सीटी स्कैन 400 रुपये 1500 से 2100 3400
ईको 150 रुपये 354 रुपये –
अल्ट्रासाउंड 150 रुपये 364 रुपये 525 रुपये
(नोट : दून मेडिकल कॉलेज पहले जिला अस्पताल हुआ करता था। 2016 में मेडिकल कॉलेज बना। ऐसे में 2016 से पूर्व में इसमें हर साल 10%यूजर चार्ज बढ़ते रहने के कारण वर्तमान में यहां जांच-इलाज की दरें अन्य मेडिकल कॉलेजों से अधिक हैं।)

यह भी पढ़ें -  पेड़ से लटका मिला शव, इलाके में सनसनी, मृतक के दोनों हाथ बांध के लटकाया शव

ओपीडी का समय भी एक ही रहेगा
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों ने राय दी है कि 12 महीने ओपीडी का समय भी एक ही रखा जाए। यानी सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक ओपीडी चलाई जाए। अभी तक ओपीडी का समय गर्मियों में सुबह आठ से दोपहर दो और सर्दियों में सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक रहता है।

यह भी पढ़ें -  मूल निवास और भू कानून पर बनेंगी समितियां, बोले सीएम धामी-संवाद से करेंगे सभी मुद्दों का हल

मेडिकल कॉलेजों में जांच-इलाज के लिए समाज दरें लागू होंगी तो इसका असर आम व्यक्ति पर पड़ेगा। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल काउंसिल ऐक्ट लागू होने के बाद से ही दरें नहीं बढ़ी हैं। इस अस्पताल पर पूरे कुमाऊं के मरीज निर्भर रहते हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999