देहरादून में युवक की संदिग्ध मौत, इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें -
DEAD BODY

देहरादून में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। प्रेमनगर क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पूरा मामला आपसी कहासुनी और मारपीट से जुड़ा हुआ पाया गया है।

कहासुनी के बाद मारपीट में गई जान

जानकारी के अनुसार रविवार को मृतक अरुण कुमार मूल निवासी दिल्ली स्मिथनगर स्थित एक सैलून से बाहर निकल रहा था, तभी उसकी किसी अन्य व्यक्ति से कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान मृतक ने ब्लेड से दूसरे युवक पर हमला कर दिया, जिससे उसे चोटें आई। झगड़े के बीच मृतक अचानक सड़क पर मुंह के बल गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर 9 साल की बच्ची को अपना निवाला बनाने वाले गुलदार को करने का आदेश में जारी

मृतक का रहा है आपराधिक इतिहास

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मृतक व्यक्ति का आपराधिक इतिहास रहा है। 2023 में उसके खिलाफ प्रेमनगर थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था और वह हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया था। हालांकि, उसके खिलाफ किसी अन्य थाने में कोई मामला दर्ज नहीं मिला और न ही वह किसी थाने का हिस्ट्रीशीटर था।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा में 25 गांव के लोगों ने निकाला जुलूस. ये है बड़ी मांग

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार, यह घटना किसी पूर्व नियोजित साजिश का परिणाम नहीं है, बल्कि पुराने विवाद के चलते अचानक आमने-सामने आने पर हुई कहासुनी और मारपीट के दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999