किश्त दो और पत्नी ले जाओ…, लोन ना चुकाने पर बैंक वालों ने बीवी को ही उठा लिया

Ad
खबर शेयर करें -

loan-not-repaid-bank-people-took-away-wife

उत्तर प्रदेश के झांसी में बैंकवालों की गुंडागर्दी का मामला सामने आ रहा है। जहां पर लोन ना चुकाने पर एक प्राइवेट बैंक ने सारी हदें ही पार कर दी। प्राइवेट माइक्रो फाइनेंस बैंक ने लोन की किश्त ना चुकाने पर कथित तौर पर करीब पांच घंटे बंधक बनाकर रखा। बैंक वालों ने पति से कहा किश्त दो, पत्नी को ले जाओ

किश्त दो और पत्नी ले जाओ, लोन ना चुकाने पर बैंक वाले ले गए बीवी

दरअसल ये पूरा मामला ग्राम बम्हरौली के आजाद नगर मोहल्ले में स्थित एक प्राइवेट ग्रुप लोन देने वाले बैंक का है। यहां पर रविंद्र वर्मा की पत्नी पूजा वर्मा को करीब पांच घंटों तक बैंक के अंदर जबरन बैठाकर रखा। पति जब बैंक गया तो बैंक वालो ने साफ किया कि पैसे दो और बीवी ले जाओ।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत हल्द्वानी में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया

रविंद्र के लाख मिन्नतें करने पर भी बैंक कर्मचारियों ने दया नहीं दिखाई। आखिर में थक-हारकर उसने पुलिस को कॉल किया। पुलिस के आते ही बैंक कर्मचारियों के तोते उड़ गए। जिसके बाद आनन-फानन में महिला को बाहर निकाला गया।

loan-not-repaid-bank-people-took-away-wife

महिला के चौंकाने वाले आरोप

पीड़िता पूजा वर्मा ने पुलिस को बताया कि बैंक से उसने 40,000 रुपए का लोन लिया था। अब तक वो इसकी 11 किश्तें जमा कर चुकी है। लेकिन बैंक रिकॉर्ड में केवल 8 किश्तें ही हैं।

यह भी पढ़ें -  खुशखबरी : सीएम धामी ने किया ऐलान, उत्तराखंड में अग्निवीरों को नौकरियों में मिलेगा आरक्षण

महिला ने आरोप लगाया कि बैंक एजेंट कौशल और धर्मेंद्र ने तीन किश्तें रिकॉर्ड ने नहीं डाली और पैसे हड़प लिए। सोमवार को बैंक कर्मी उनके घर पहुंचा और धमकी देकर रकम मांगने लगा। मना करने पर पति-पत्नी को जबरन बैंक लाकर बैठाया गया।

बैंक ने भी अपनी सफाई की पेश

बैंक मैनेजर कि माने तो महिला 7 महीने से किश्त नहीं दे रही थी। जिसके चलते उसे बैंक बुलाया गया। उन्होंने दावा किया कि बैंक में महिला अपनी मर्जी से बैठी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999