पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बुजुर्ग महिला के कान के कुंडल लूटने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को दबोचा

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा। उत्तराखंड की शांत वादियों में भी आपराधिक घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बुजुर्ग महिला के कान के कुंडल लूटने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को दबोच लिया है। ताजा मामला अल्मोड़ा के सल्ट का है। जहां आरोपी ने सुनसान जगह पर महिला को जाते देख महिला के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कुछ ही घंटों में दिल्ली से अरेस्ट कर लिया है। मामले को लेकर 11 जुलाई को पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। रघुवीर सिंह निवासी पिपना थाना सल्ट ने तहरीर में बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने पिपना में एकांत जगह पर अचानक पीछे से आकर उसकी चाची का गला व मुंह दबाकर पहने जेवरात जिसमें कानों के सोने के कुंडल, गले की सोने की माला, एक गलोबंद,कान की मशीन लूटकर ले गया, जिसमें चाची को दोनों कान लूट के दौरान फट गये एवं बुरी तरह से घायल हो गये। जिस पर थाना सल्ट में धारा 309 (4)/309(6)BNS-2023 के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गई । पीड़िता के परिजनों ने बताया कि लूट की घटना के दौरान चाची के दोनों कान फट गये और वह बुरी तरह से घायल हो गई। श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेकर थानाध्यक्ष सल्ट को अभियुक्त की गिरफ्तारी व लूटे हुए जेवरात की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। एसएसपी ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटे बाद रामपुर सल्ट से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान कैलाश उर्फ किशोर मनराल पुत्र बलवन्त सिंह निवासी सैंणमानुर, सल्ट हाल निवासी के-12-21 वेस्ट गोन्डा थाना भजनपुर दिल्ली के रूप में हुई है।
थाना सल्ट पुलिस टीम-
1-थानाध्यक्ष श्री अजेन्द्र प्रसाद
2-अपर उ0नि0 श्री मोहन चन्द्रा
3-हे0कानि श्री संजू कुमार
4-हे0कानि श्री चन्द्रपाल सिंह
5-कानि0 श्री प्रमोद ध्यानी

Advertisement
यह भी पढ़ें -  खाकी हुई शर्मसार:-कार में शराब पीने वालों को पीटा, फिर पुलिसकर्मियों ने 10 लाख रुपये लेकर छोड़ा

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999