शौक पूरा करने के लिए कर ली 9 शादी, पतियों से लूट ली 36 लाख की रकम

खबर शेयर करें -

एक महिला से उसके पति ने बेवफाई क्या की, उसने शादी को धंधा ही बना लिया और विगत 8 वर्ष में 9 शादियां कर 36 लाख से अधिक की रकम लूट ली। पतियों से लूटे गये इन पैसों का इस्तेमाल वह बार में बियर पीने और होटलों में ऐश करने में करती थी।

दांतारामगढ़ इलाके में 1 दिन की दुल्हन बनकर अपने पति को 4 लाख रुपए की चपत लगाने की आरोपी महिला को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो यह गजब का मामला खुल कर सामने आ गया। 9 शादियां कर अपने पतियों को 36 लाख रुपए की चपत लगाने वाली इस महिला के खिलाफ पहले किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी। जिस कारण महिला ने शादी के बाद लूट को अपना धंधा बना लिया।

यह भी पढ़ें -  आईपीएस वी विनय कुमार को मिली वीआरएस लेने की स्वीकृति

मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि दीपिका जायसवाल पुत्री नरेंद्र जायसवाल कलाल, मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के खकनार इलाके के ताजनागपुर गांव की रहने वाली है। क्षेत्र निवासी रामगोपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसे दांता निवासी ओमप्रकाश ने बताया था कि उसकी महाराष्ट्र से लड़कियां लाकर शादी करवाने वाले भोपाल के संतोष कुमार से जान-पहचान है। और संतोष उसकी भी शादी करवा सकता है। जिसके बाद में ओमप्रकाश ने संतोष से उसकी बात करवाई और डेढ़ लाख रुपए में शादी करवाना तय हुआ।

5 अगस्त 2022 को संतोष कुमार एक युवती दीपिका जायसवाल को लेकर दांता आया। इनके साथ छाया पुत्री दरियाव मीणा व सदाशिव सुखदे पुत्री अर्जुन भातु जलगांव, महाराष्ट्र भी आए। जिस पर रामगोपाल ने ओमप्रकाश व संतोष कुमार को डेढ़ लाख रुपए की रकम दे दी और नोटेरी से शादी का इकरारनामा तैयार करवा लिया गया। रामगोपाल ने दीपिका जायसवाल को अपनी पत्नी मानकर सोने का मंगलसूत्र, नाक की बाली व अन्य जेवरदे दिए लेकिन इसके दूसरे ही दिन दीपिका घर में रखे एक लाख रुपए और जेवर लेकर गायब हो गई। रामगोपाल ने उसकी कई जगह तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। वहीं शादी करवाने वाला संतोष कुमार भी उसे झांसा देता रहा। जिसके बाद उसने थाने में मामला दर्ज करवाया।

यह भी पढ़ें -  युवा काँग्रेस के प्रदेश महासचिव श्री हृदयेश कुमार आर्य के नेतृत्व में वार्ड 36 कुमाऊँ कॉलोनी हल्द्वानी में पार्षद वार्ड 36 श्रीमती चम्पा देवी की अध्यक्षता में युवा बेरोजगार चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस लुटेरी दुल्हन की तलाश में दांता से मध्य प्रदेश पहुंची। लेकिन वह घर पर नहीं मिली। जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि दीपिका को बार में शराब पीने का शौकन है और वह अपनी रातें होटलों में ही बिताती है। ऐसे में पुलिस ने बीयर बार पर नजर रखना शुरू किया और फिर दीपिका पुलिस को एक बार में शराब पीते हुए मिल गई, जहां से उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया।

यह भी पढ़ें -  जिला युवा कार्यक्रम एवं सलाहकार समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी नवीनीत पाण्डे की अध्यक्षता में जिला सभागार में सम्पन्न

पूछताछ करने पर दीपिका ने बताया कि उसके पहले पति ने उसे छोड़ दिया था जिसके बाद वह अब तक 9 शादियां कर चुी है। उसने ताजनपुर, बुरहानपुर, शिवना, खंडवा, खांगुर, दांता और छेगांव में शादी की है। हर शादी के बाद वह औसतन 4 लाख रुपए के जेवरात व नकदी लेकर भाग गई। इनमें से किसी भी मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई जिस कारण उसका यह खेल चलता रहा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999