उत्तराखंड में कांग्रेस बनाएगी सरकार “यादव”हरीश, इंद्रिरा और प्रीतम के पास होगी कांग्रेस के चुनाव की कमान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी:- कांग्रेश के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी से यदि कोई बाहर गया है और यदि उसकी छवि स्वच्छ और उस पर भ्रष्टाचार के कोई मामले न हों तो उसके लिए पार्टी के दरवाजे हमेश खुले हैं। हालांकि बागी विधायकों के वापसी पर उन्होंने स्पष्ट नहींकिया। उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव हरदा, इंदिरा और प्रीतम के चेहरे पर लड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि हरीश रावत के बिना चुनाव अधूरा रहेगा। नैनताल रोड स्थित होटल में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरीके से जनता की उम्मीदों पर नाकाम साबित रही है। जनता बदलाव के मूड में है और कांग्रेस जनता की उम्मीदों को पूरा करने का काम करेगी। कांग्रेस ने मुख्य विपक्षी होने का दायित्व बखूबी निभाया और जनता के मुद्दों मजबूती से उठाया। आज जनता कांग्रेस को उम्मीदों से देख रही है। भाजपा शासन में देश व उत्तराखंड लगातार पिछड़ता जा रहा है। प्रदेश प्रभारी ने बूथ रणनीति पर जोर देते हुए कहा कि इसके दम पर हम चुनाव जीतेंगे। हमारे बूथ लेवल का कार्यकर्ता काफी सक्षम है। सरकार के विफलताओं को घर-घर पहुंचायेगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों ने बड़े-बड़े वादे जनता से किये लेकिन एक भी वादा पूरा नहींकिया। आज किसान सडक़ों में है और युवा रोजगार मांग रहा है। वहींसरकार का जीरो टालीरेंस कही नहींदिख रहा है। आज भाजपा के लोग ही अपनी सरकार पर हमला बोल रहे है। हरिद्वार कुम्भ में निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का मामला उन्हींके केेंद्रीय मंत्री उठाया। कहा कि सरकार सर से लेकर पांव तक भ्रस्टाचार में डूबी हुई है। जनता 2022 चुनाव का इंतजार कर रही है और जनता ने भाजपा की विदाई का मन बना लिया है। नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी और किसान यह कांग्रेस का चुनावी मुद्दा होगा। कहा कि बढ़ती महंगाई ने आमजनमानस की कमर तोड़ के रख दी है। विकास प्राधिकरण भ्रस्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा बन गया है। राज्य की सडक़ों का बुरा हाल है। हर जगह अराजगता की स्थिति दिख रही है। कहा कि जनहित में सत्ता परिवर्तन जरूरी है। वार्ता के दौरान पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश, ब्लाक अध्यक्ष संजय बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी निवासी सैनिक की सड़क हादसे में मौत