धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी:- हयात सिंह बोरा निवासी तल्ली बमौरी अम्बा टैण्डर्स अम्बा विहार मुखानी जिला नैनीताल की तहरीर बावत दिनांक 25-12-20 को कुलदीप मोबाइल नम्बर 8954413514 नाम के द्वारा कठघरिया जगदम्बा विहार स्थित प्लाट में सरिये की आवश्यकता होने की बात कही और हयात सिंंह की दुकान से 15 बण्डल सरिया जिसकी कीमत 1 लाख 21 हजार रुपए को प्लाट में उतारा गया जिसका भुगतान कुछ समय बाद करने का वादा किया गया था। उसके द्वारा वादे के अनुसार भुगतान न करने व मोबाईल बन्द करने पर हमें अंदेशा हुआ तो दूसरे दिन हम लोग वहा पहुंचे तो देखा कि सरिया प्लाट से गायब था एवं उस प्लाट पर उक्त कुलदीप भी नही था। वादी द्वारा उक्त व्यक्ति की काफी खोजबीन की गयी जिसका कोई पता नही चल सका । व्यक्ति के द्वारा धौखाधडी व छल करने की नियत से प्रतिष्ठान से सरिया लेकर धौखधडी की गयी द्वारा अभियुक्त द्वारा अपना मो0नं0 स्वीच ऑफ कर दिया गया एवं जिस प्लाट पर वादी की दुकान से सरिया रखवाया गया था वह प्रवीण कुमार जयसवाल उर्फ कुलदीप पुत्र शिव राम जयसवाल उम्र 32 निवासी हाल जीतपुर नेगी रामपुर रोड उम्र 31 वर्ष मूल निवासी ग्राम मूरसैन थाना अजीतनगर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश, जय प्रकाश प्रजापति पुत्र उदन प्रजापति निवासी हाल जीतपुर नेगी रामपुर रोड उम्र 31 वर्ष मूल निवासी ग्राम मूरसैन थाना अजीतनगर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश के नाम पर होना पाया गया जिसके आधार पर थाना मुखानी में मु0अपराध संख्या 09/21 धारा420/406 भादवि पंजीकृत किया गया उक्त घटित घटना के अनवारण के लिये पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के परिवेक्ष्ण व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के नेतृत्व में श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष मुखानी द्वारा तत्काल टीम गठित कर टीमो को पतारसी सुरागरसी करने हेतु रवाना किया गया। टीम के द्वारा मुखानी क्षेत्र के 35 सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया तथा विवेचना में यह तथ्य प्रकाश में आया कि जय प्रकाश व प्रवीण कुमार द्वारा योजना के तहत वादी की दुकान से सरिया अपने प्लाट पर रखवाया और बाद में उसको वह से हटाकर जीतपुर नेगी रामपुर रोड पर रखवा दिया । जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है एवं उक्त अभियोग में अभियुक्तगणो को बिना आईडी के मोबाईल नम्बर देने वाले हरि सिंह बिष्ट की संलिप्ता भी प्रकाश में आयी है जिसके द्वारा आईडीआ कम्पनी के विकास से 5000 रुपये के बिना आईडी के सिम कार्ड खरीदे गये है । दोनो अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।
दोनो अभियुक्तो के द्वारा पूर्व में भी कठघरिया चार धाम मंदिर के पास जयन्ती टैण्डर्स से इस प्रकार की घटना की गयी थी जिसमें इन्होने 2 लाख 50 हजार लाख रुपये का फर्जी चैक देकर सरिया उठाया गया था बाद में पकडे जाने पर दोनो पक्षो की बीच राजीनामा कर लिया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:- 1- जय प्रकाश प्रजापति पुत्र उदन प्रजापति निवासी हाल जीतपुर नेगी रामपुर रोड उम्र 31 वर्ष मूल निवासी ग्राम मूरसैन थाना अजीतनगर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश (गिरफ्तार)
2- प्रवीण कुमार जयसवाल उर्फ कुलदीप पुत्र शिव राम जयसवाल उम्र 32 निवासी हाल जीतपुर नेगी रामपुर रोड उम्र 31 वर्ष मूल निवासी ग्राम मूरसैन थाना अजीतनगर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश(गिरफ्तार)
3- हरि सिंह बिषिट पुत्र स्व0 किशन सिंह बिष्ट निवासी जज फार्म हल्द्वानी (वांछित)
4- आईडीआ का सोरुम वाली विकास निवासी रॉजमाल के पास सांई अस्पताल के पास मुखानी जिला नैनीताल(वांछित)
बरामदगी:- 15 बण्डल लोहे के सरिया कीमत 121000/- रुपये
पुलिस टीम:- 1- उ0नि0 निर्मल लटवाल चौकी प्रभारी आर0टी0ओ थाना मुखानी
2- उ0नि0 नीरज बल्दिया
3- कानि0 नरेन्द्र राणा
4- कानि0 वीरेन्द्र सिंह रावत
5- कानि0 प्रदीप पिल्खवाल

Advertisement
यह भी पढ़ें -  राज्य कैबिनेट की बैठक आज, इन मुद्दों पर लग सकती है मोहर