उत्तराखंड में टीबी मुक्त जिलों को किया जाएगा सम्मानित, सीएम धामी ने दिए निर्देश

खबर शेयर करें -
TB free districts will be honored in Uttarakhand cm dhami

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वर्चुअल बैठक में सभी जिलाधिकारियों को 2047 तक विकसित उत्तराखंड के लक्ष्य की दिशा में तेज़ी से काम करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि हर जिले से लेकर ग्राम स्तर तक जनता को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाए और अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचे.

टीबी मुक्त जिलों को किया जाएगा सम्मानित

सीएम ने निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले में जनहित से जुड़े 5 नवाचारों पर कार्य किया जाए. सीएम ने कहा टीबी मुक्त जिलों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही 5 जून से 25 जुलाई तक पौधारोपण अभियान चलाने, “एक पेड़ मां के नाम” जैसे अभियानों को बढ़ावा देने, और प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड के लिए जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए. सीएम ने मानसून को देखते हुए नालों की सफाई, पेयजल, बिजली और सड़कों की स्थिति दुरुस्त करने पर ज़ोर दिया गया.

यह भी पढ़ें -  यहाँ हाइवे किनारे खड़ा ट्रक अचानक बना आग का गोला, लोगो में फैली दहशत, चालक फरार – देखें वीडियो

मानसून से पहले तैयार रहने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने बैठक में डेंगू, मलेरिया और कोविड से बचाव के लिए भी तैयारी सुनिश्चित करने को कहा. सीएम ने अवैध आधार और राशन कार्ड के खिलाफ सख्त कार्रवाई, अवैध अतिक्रमण हटाने और योग दिवस, कैंची धाम जैसे आयोजनों में बेहतर ट्रैफिक व स्वास्थ्य प्रबंधन की बात कही. साथ ही “एक जनपद दो उत्पाद”, स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार-प्रसार और वर्षा जल संचय पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं मण्डल में वर्ष 2024-25 मंे एनआरएलएम के द्वारा आय वाले 843 स्वयं सहायता समूहों का सत्यापन/सर्वेक्षण एवं मूल्यांकन किया जायेगा। संयुक्त निदेशक कुमाऊं राजेन्द्र तिवारी
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999