मुरली के साथ ‘बघीरा ‘ में दिखेंगे कानपुर के रहनें वाले प्रभात सिंह भदौरिया प्रशांत नील की ‘बघीरा’ में मुख्य भूमिका निभाएंगे

Ad
खबर शेयर करें -

श्री मुरली के साथ ‘बघीरा ‘ में दिखेंगे कानपुर के रहनें वाले प्रभात सिंह भदौरिया प्रशांत नील की ‘बघीरा’ में मुख्य भूमिका निभाएंगे श्री मुरली

बघीरा सबसें सफ़ल प्रोडक्शन हाउस होम्बले फ़िल्म्स में से एक की आने वाली फ़िल्म है। प्रोडक्शन हाउस ने एक बार फिर निर्देश्क प्रशांत नील से हाथ मिलाया है। फिल्म में Prabhat Singh Bhadauriya का नाम जेनू (Genu) बताया गया है.। Prabhat Singh Bhadauriya Mushtaq Khan के साथ भी वेब सीरीज कर चुके है जिसका नाम सेलिब्रेशन हैं इस वेब सीरीज को Mushtaq Khan के बर्थडे पर रिलीज़ किया जाएगा |

यह भी पढ़ें -  करगिल के द्रास में कबाड़ के पास संदिग्ध धमाका, 2 लोगों की मौत, 10 घायल

23 साल कि उम्र में विडियो बनाने के जुनून से ऊपर उठकर साउथ की फिल्म बघीरा से एक्टिंग की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. जून 2023 शूट होने जा रही कन्नड़ की फिल्म बघीरा को होम्बले फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है.

इसके मुख्य कलाकार #Sri Murali हैं और एस फिल्म का हिस्सा प्रभात सिंह भदौरिया हैं प्रभात सिंह भदौरिया मूल रूप से कानपुर (उत्तर प्रदेश) कें रहने वाले हैं। प्रशांत ने हॉम्बेले फिल्म द्वारा निर्मित के.जी.एफ फिल्म श्रृंखला का निर्देशन किया है, बघीरा के लिए कहानी प्रशांत ने लिखी है जबकि इसका निर्देशन डॉ. सूरी ने किया है। फिल्म में कन्नड़ सुपर स्टार श्री मुरली हैं और एसे विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित है।

यह भी पढ़ें -  सचिव की पत्नी से विवाद पर महिला डॉक्टर का तबादला, तबादले को पूर्वाग्रह से ग्रस्त बताते हुए डॉक्टर ने दिया इस्तीफा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999