शिक्षकों की कार खाई में गिरी , तीन की मौत दो घायल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं , विशेषकर पर्वतीय मार्गों में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। इसी बीच कुमाऊं के चंपावत में जहां आज सुबह बारात का वाहन खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई वहीं उसके बाद पौड़ी गढ़वाल से भी बड़े हादसे की खबर आ रही है।

यह भी पढ़ें -  सीएचसी प्रभारी ने ACMO पर लगाया गाली-गलौज करने का आरोप, CMO दफ्तर में किया हंगामा

यहां मंगलवार को कार खाई में गिरने से में तीन शिक्षकों की मौत हो गई है जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए
हादसा नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुगड्डा और गुमखाल के बीच किरण खाल के पास का बताया जा रहा है। हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुँच गई है। पुलिस राहत बचाव कार्य में जुट गई है।

यह भी पढ़ें -  प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, पंतनगर यूनिवर्सिटी शिक्षक एसोसिएशन का चुनाव कल

जानकारी के अनुसार कार में कुल पांच शिक्षक सवार थे। कार में सवार कोटद्वार मानपुर निवासी पूनम रावत (45) पत्नी प्रद्युमन सिंह, वंदना भंडारी (42) पत्नी नरेंद्र सिंह भंडारी और शिवपुर निवासी दीपक शाह (38) पुत्र उत्तम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सतेंद्र नगर (कौड़िया) निवासी अरूण कुमार और जयवीर सिंह घायल हो गए।

यह भी पढ़ें -  स्कूल की बस के ब्रेक फेल

हादसे की सूचना के बाद दुगड्डा और गुमखाल से पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और कार सवार घायल शिक्षकों को कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में भेजा गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं शिक्षकों की मौत की खबर से परिजनों, स्कूल, गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999