हल्द्वानी। एक किशोरी घरवालों को बता के निकली कि वह दांतों के डॉक्टर को दिखाने जा रही, लेकिन काफी देर होने के बाद भी किशोरी घर वापस नहीं आई। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में उसके लापता होने की सूचना दी।
पुलिस के अनुसार बजूनियाहल्दू निवासी एक महिला ने तहरीर देकर कहा कि उनकी 15 साल की बेटी ने बताया कि वह दांत के डॉक्टर को दिखाने जा रही है और वह सुबह घर से निकली लेकिन शाम तक वह घर नहीं पहुंची। परिजनों ने नाबालिग बेटी को काफी तलाश किया लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। मां की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। एसओ विजय मेहता ने बताया कि नाबालिग की खोजबीन की जा रही है।