चमोली जिले के तपोवन में उस समय हड़कंप मच गया। जब तपोवन के एनटीपीसी के बैराज साइड में तेंदुए की आवाजाही देखी गई। तेंदुए की आवाजाही के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
चमोली जिले के तपोवन में एनटीपीसी के बैराज साइड में लेपर्ड दिखाई देने के बाद से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी। घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
दहशत में आए स्थानीय लोग
जानकारी के अनुसार नंदा देवी राष्टीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि तेंदुए को ट्रेस करने के लिए जल्द ही ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे पता लग सके कि लेपर्ड है या स्नो लैपर्ड। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। तेंदुए देखे जाने के बाद से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।