रूड़की में कुत्तों के हमले एक बार फिर से बढ़ गए हैं। एक ही दिन में कुत्तों ने 70 लोगों को काटा है। जिसके बाद से रुड़की और देहात क्षेत्राें में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि बीते एक हफ्ते में कुत्तों के हमले के मामले बढ़ें हैं।
कुत्तों का आतंक, एक ही दिन में 70 लोगों को काटा
रूड़की और देहात के इलाकों में बुधवार को 70 लोगों को काट दिया। रुड़की सिविल अस्पताल में सिर्फ बुधवार को ही कुत्ते के काटने के 70 मामले दर्ज किए गए। जिसमें से एक मरीज को तो एंटी रेबीज इंजेक्शन के साथ सीरम भी लगाना पड़ा। कुत्ते के काटने के इतने मामले सामने आने पर डॉक्टरों ने चिंता जताई है।
आवारा कुत्तों का आतंक कम होने का नहीं ले रहा नाम
रूड़की में शहर से लेकर देहात तक आवारा कुत्तों के काटने के मामलों में दिन पर दिन इजाफा हो रही है। सड़कों से लेकर गली-मोहल्ले तक कुत्ते के काटने के मामले सामने आने के कारण लोगों में डर का माहौल है। आलम ये है कि अब लोग घरों से बाहर निकलने में ही डर रहे हैं।
कुत्ते सबसे ज्यादा बच्चों पर कर रहे हमले
रुड़की सिविल अस्पताल में एक ही दिन में कुत्ते काटने के 70 मामले आने को डॉक्टरों मे चिंता का विषय बताया है। सिविल अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डा. मोहम्मद दानिश का कहना है कि कुत्ते सबसे ज्यादा बच्चोंजिस कारण पर हमला कर रहे हैं। हर रोज कुत्ते के काटने के कारण 15 से 20 बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं। परिजन बच्चों को घर से बाहर भेजने में डर रहे हैं।