गुलदार के दहशत, व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला

खबर शेयर करें -


,
चमोली में इन दिनों गुलदार की दहशत बनी हुई है। बकरी चुगाने के लिए गए व्यक्ति पर घात लगाए बैठे गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया। गुलदार के हमले में व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद से क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है।


घटना कर्णप्रयाग ब्लॉक के किमोली कपीरी गांव की है। जानकारी के अनुसार गुलदार ने गांव निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति अपनी बकरी को चुगाने के लिए जा रहा था। इस दौरान घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। व्यक्ति के शोर मचाने पर गुलदार मौके से भाग गया।

यह भी पढ़ें -  आरक्षण की अंतिम सूची के बाद नगर पालिका की सीटों में बड़ा बदलाव, यहां देखें लिस्ट

अस्पताल में चल रहा इलाज
गुलदार के हमले में व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। व्यक्ति का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल बुजुर्ग का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999