जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की 14वी बैठक गुरूवार को एलडीए सभागार में मण्डलायुक्त एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण श्री सुशील कुमार की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

खबर शेयर करें -

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की 14वी बैठक गुरूवार को एलडीए सभागार में मण्डलायुक्त एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण श्री सुशील कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
मण्डलायुक्त एवं अध्यक्ष श्री सुशील ने प्राधिकरण के अधिकारियो तथा अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद का नियोजित व सुव्यवस्थित विकास हो। इसलिए जनपद में अवैध निर्माण कार्यों पर पूर्ण अंकुश लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि अवैध निर्माणाधीन स्थलों को तत्काल सीज करते हुए अवैध निर्माण करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाना सुनिश्चि करंे। उन्होंने अवैध निर्माण कार्यों पर कार्यवाही के साथ ही विभिन्न विभागों की सरकारी भूमि पर भी पैनी नज़र बनाये रखने के निर्देश दिये ताकि सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण न हो सके। उन्होंने अवैध निर्माण कार्यों के विरूद्ध कार्यवाही करने में पुलिस व राजस्व विभाग का सहयोग लेने, अवैध निर्माण सम्बन्धी शिकायतों पर तुरन्त कार्यवाही करने, सुपरवाईजरों को क्षेत्र भ्रमण करने, शमनीय मामलों का अविलम्ब निस्तारित करने के निर्देश प्राधिकरण के अधिकारियों को दिये।
बोर्ड बैठक में प्रभावशाली हाउसिंग योजनाओं, पुनर्विकास योजनाओं के साथ ही सोलिड वैस्ट मैनेजमेंट योजनाओं का विजिट करने, कोश्याकुटौली तहसील के अन्तर्गत मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण के अन्तर्गत पैट्रोल पम्प निर्माण हेतु राजस्व साझाकरण प्रस्ताव तैयार करते हुए आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्तुत करने, रामनगर में पुरानी तहसील की खाली भूमि पर पार्किंग निर्माण हेतु हिन्दुस्तान स्टीलवर्क्स कन्स्ट्रक्शन लिमिटेड के नियोजन विभाग में कार्यदायी संस्था होने सम्बन्धी पुष्टीकरण करने के पश्चात पार्किंग निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था नामित करने, एचएमटी की खाली भूमि पर बृहद्ध आवासी योजना सम्बन्धी संभावनाऐं तलाशने हेतु अपर जिलाधिकारी, सचिव जिला विकास प्राधिकरण, नगर निगम के एक प्रतिनिधि, जीएम डीआईसी को शामिल करते हुए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जोकि मौका मुआयना कर संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। इसके साथ ही बोर्ड द्वारा भवन निर्माण एवं नियमितीकरण सम्बन्धी मामलों पर भी चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्राधिकरण के अधिकारियों को दिये। बैठक में 13वीं बोर्ड बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई तथा सचिव प्राधिकरण ने पूर्व बोर्ड बैठक में लिये गये निर्णयों पर अनुपालन आख्या प्रस्तुत की।

यह भी पढ़ें -  भाजपा महानगर कार्यालय में उत्तराखंड प्रतियोगिता परीक्षा अध्यादेश 2023 के बाद हुआ प्रेस वार्ता का आयोजन

बैठक में उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण नरेन्द्र भण्डारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, कोषाधिकारी हेम काण्डपाल, सभासद दीपक, पार्षक प्रमोद सिंह टोलिया आदि उपस्थित थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999