राज्य स्थापना दिवस की 21वीं वर्षगाठ को भव्यता के साथ मनाये जाने के लिये जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में कार्यक्रम की रूप रेखा निर्धारण बैठक आयोजित की

खबर शेयर करें -
राज्य स्थापना दिवस की 21वीं वर्षगाठ को भव्यता के साथ मनाये जाने के लिये जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में कार्यक्रम की रूप रेखा निर्धारण बैठक आयोजित की गयी, इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत नवीन परिहार, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत सहित वरिष्ठ नागरिक एवं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया।  
बैठक में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के 21वीं वर्षगाठ के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 07 नवम्बर से 10 नवम्बर तक सभी सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों को प्रकाशमान किया जायेगा। इस संबंध में उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को इस अवधि में विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाये रखने के निर्देश दिये। दिनांक 07 एवं 08 नवम्बर 2021 को मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। दिनांक 09 नवम्बर को प्रात: 07:00 बजे आम जनमानस, वार्ड मेम्बर, सीनियर सिटीजन गणमान्य व्यक्तियों, सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा नुमार्इशखेत मैदान से प्रभात फेरी निकाली जायेगी जो नगर के मुख्य चौराहों से होते हुये समापन नुमार्इशखेत मैदान में किया जायेगा। प्रभात फेरी के दौरान कोविड गार्इडलार्इन का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। प्रात: 09:00 बजे थाना कोतवाली के समीप शहीद स्मारक पर शहीदो को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसके लिए उन्होने नगर पालिका को शहीद स्मारक में साफ-सफार्इ व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दियें गये। प्रात: 09:30 बजे तहसील परिसर बागेश्वर से विभिन्न विभागों द्वारा झॉकियॉ निकाली जायेंगी जो नुमार्इशखेत मैदान में समाप्त होगी, जिसमें वन विभाग, विकास विभाग, आपदा, स्वास्थ्य, शिक्षा पशुपालन ग्राम्या, निर्वाचन उद्यान, ग्रामोद्योग एवं कृषि विभाग द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा तथा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झॉकियों को पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की स्टॉल लगायी जायेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम नुमार्इशखेत मैदान बागेश्वर में प्रात: 10:00 बजे से आयोजित किये जायेंगे जिसमें मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री द्वारा सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया जायेगा, तथा क्वीज एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत एवं जनपद में विगत दिनों घटित दैवीय आपदा में सराहनीय एवं उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मनित किया जायेगा। सूचना विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। दिनांक 09 एवं 10 नवम्बर को क्रीडा विभाग द्वारा वालिबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है जिसमें सभी आयुवर्ग के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। दिनांक 11 नवम्बर को युवा कल्याण विभाग के अन्तर्गत खेलकूल प्रतियोगिता आयोजित कराये जायेंगे जो रा0 स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर मैदान में करायी जायेगी। इस अवसर पर नगर क्षेत्र में नगरपालिका द्वारा विशेष अभियान चलाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखा जायेगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बागेश्वर द्वारा साफ सफार्इ  कार्यक्रम सुनिश्चित कराया जायेगा। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, उपजिलाधिकारी, बागेश्वर हरगिरी, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती, जिला क्रीडा अधिकारी वीएस वल्दिया, जिला सैनिक कल्याण ले0 कर्नल जीएस बिष्ट, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एन.एस.टोलिया, जिला उद्यान अधिकारी आर के सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, अधि0अधि0 नगरपालिका राजदेव जायसी, तहसीलदार नवाजिश खलिक, पूर्व उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम रणजीत सिंह बोरा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष हरीश सोनी, वरिष्ठ नागरिक दलीप सिंह खेतवाल, इन्द्र सिंह परिहार, बाला दत्त तिवारी, भवानी राम आगरी, रमेश प्रकाश पर्वतीय, किशन सिंह मलड़ा सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  यहां हाईटेंशन तार की चपेट में आए 5 बच्चे ,किया हाई सेंटर रेफर,देखे वीडियो

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999