बैराज काठगोदाम से देर शाम गौला नदी में अचानक छोड़े गए पानी के चलते गौला नदी के उस पार से बिन्दुखत्ता की ओर आ रहे दो युवक बीच नदी में फंस गये

खबर शेयर करें -

लालकुआं। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही भारी बरसात एवं गौला बैराज काठगोदाम से देर शाम गौला नदी  में अचानक छोड़े गए पानी के चलते गौला नदी के उस पार से बिन्दुखत्ता की ओर आ रहे दो युवक बीच नदी में फंस गये। जिसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस, विधायक नवीन दुम्का और भाजपा मंडल अध्यक्ष के संयुक्त प्रयासों से नदी के बीच फंसे दोनों युवकों को बचाने की कवायद शुरू कर दी गई है। 

यह भी पढ़ें -  लालकुआं के व्यापारियों ने थाली और शंख बजाकर किया प्रदर्शन

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम गौलापार क्षेत्र से दो युवक बिन्दुखत्ता की ओर को आ रहे थे कि तभी काठगोदाम बैराज से अचानक पानी छोड़ देने के चलते गौला नदी के दोनों ओर पानी का तेज प्रवाह हो गया। जिसके चलते उक्त युवक बीच नदी में बने टापू में फस गए। नदी के आसपास टहल रहे युवकों को बीच नदी में फंसे उक्त दोनों युवक दिखाई दिए तो उन्होंने इसकी सूचना भाजपा बिंदुखता मंडल के अध्यक्ष दीपक जोशी को दी, जिसके बाद मंडल अध्यक्ष ने तुरंत ही मामले की सूचना कोतवाली पुलिस और क्षेत्रीय विधायक को दी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999