राजू श्रीवास्तव को लेकर बड़ी खबर, पुलिस ने लिया एक्शन…

खबर शेयर करें -

देश। पिछले काफ़ी दिनों से राजू श्रीवास्तव की हालत को लेकर लोग चिंता में हैं। ऐसे में जहाँ एक ओर उनका परिवार और फ़ैन्स उनके जल्द से जल्द ठीक हो जाने की प्रार्थना कर रहा है, वहीं दूसरी ओर कई तरह की परेशानियों का सामना भी उन्हें करना पड़ रहा है,ख़ासतौर से राजू को लेकर लगातार आने वाली ख़बरें उनके परिवार को परेशान कर रही हैं। कई बार उन्हें लेकर तरह-तरह की अफ़वाहें सामने आ रही हैं। परिवार ये कहकर थक चुका है कि सिर्फ़ उनकी ओर से आने वाली ख़बरों को ही सच माना जाए लेकिन फिर भी अफ़वाहों का बाज़ार गर्म है।

यह भी पढ़ें -  यहां संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाई फांसी, दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज


हाल ही में ऐसी ख़बर भी आ गयीं कि राजू की हालत ठीक हो गयी है यहाँ तक कि उन्हें होश भी आ गया है। इस अफ़वाह का खंडन करने में परिवार को काफ़ी समय लगा। यहाँ तक कि राजू के निधन की ख़बर भी फैला दी गयी थी जिससे परिवार और फ़ैन आहत हुए परेशान हुए। राजू के भाई ये कह भी चुके हैं कि इस समय अपने फ़ायदे के लिए लोग इस तरह का काम कर रहे हैं। ऐसे में आख़िर राजू का परिवार पुलिस के पास पहुँचा और उन्होंने सायबर सेल में अफ़वाह फैलाने वालों की शिकायत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें -  इन्वेस्टर समिट का निमंत्रण देने दिल्ली पहुंचे सीएम धामी, पीएम से करेंगे मुलाकात

इस शिकायत का असर ये हुआ कि सायबर सेल ने राजू की सेहत पर फ़ेक ख़बर फैलाने वाले 42 सोशल मीडिया पेज को ब्लॉक कर दिया है। राजू की बेटी अंतरा ने बताया कि उनके पिता की हालत में सुधार है। राजू के भतीजे ने। भी कॉमेडियन की सेहत का ताज़ा हाल बताते हुए कहा कि उनकी सेहत में सुधार है। वहीं ये भी बताया कि राजू ने बीच में एक-आध बार आँखें खोलीं थी और हाथ का मूवमेंट भी हुआ था। उन्हें पूरा यक़ीन है कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएँगे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी रोड में कार के ऊपर गिरा पेड़,शीशा टूटा

परिवार ने एक बार फिर यही अपील की है कि राजू की सेहत से जुड़ा हाल सिर्फ़ उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट और एम्स दिल्ली के द्वारा दी जानकारी पर ही मानी जाएँ। अन्य कहीं से भी मिली जानकारी भ्रामक हो सकती है। राजू को दिल्ली में एक्सर्सायज़ के दौरान हार्ट अटैक आने के बाद एम्स में भर्ती करवाया गया है। 10 अगस्त से भर्ती राजू को लम्बे समय से होश नहीं आया था। अब उनकी हालत में सुधार है और परिवार को पूरी उम्मीद है कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएँगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999