यहां ANTF टीम नशे के कारोबारी को पकड़ा

Ad
खबर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद उधमसिंह नगर की ANTF टीम को जनपद उधमसिंह नगर क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।

जिस क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में ANTF उधम सिंह नगर टीम व थाना रुद्रपुर पुलिस ने साथ मिलकर संयुक्त चैकिंग कर ग्राम लम्बाबड की ओर सतीश धीक की राईस मिल से करीब 200 मीटर आगे रुद्रपुर पर एक सन्दिग्ध मो0सा0 संख्या बिना नम्बर स्प्लेण्डर प्लस रंग काला को रोका

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग के उड़नदस्ते ने बिंदुखत्ता, लालकुआं और हल्दूचौड़ क्षेत्र के कई क्लिनिको में छापेमारी कर उन्हें किया सीज, ठोका भारी जुर्माना


तो मो०सा० सवार व्यक्ति एकदम से सकपका गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा तत्परता से गाड़ी रोककर उतरकर पकड लिया। पकडे गये व्यक्ति जिसने अपना नाम मौ०उमर पुत्र स्वo मौ० अहमद हुसैन निवासी ग्राम गुडलिया इमामबाडे के पास थाना मीरगंज जनपद बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष बताया।

जामा तलाशी में मौ० उमर द्वारा पहनी पेन्ट की बायी जेब से 50.56 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुए। अवैध स्मैक के सम्बन्ध में पूछा तो मौ०उमर उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं यह स्मैक फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली से इमरान नाम के व्यक्ति से लेकर आता हूं और मोन्टी मनप्रीत निवासी अमरपुर रुद्रपुर को लाकर देता हूं।

यह भी पढ़ें -  सीएम ने किया सचिवालय के आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण,कही ये बात


अभियुक्त मौ०उमर उपरोक्त के विरुद्ध धारा 8/22/60 NDPS ACT और इमरान निवासी फतेहगंज बरेली व मनप्रीत उर्फ मोन्टी निवासी अमरपुर के विरुद्ध 29 सपठित NDPS ACT का अभियोग एफ. आई. आर. न0- 613/2022 थाना रुद्रपुर पर पंजीकृत कराया गया है।


गिरफ्तार अभियुक्त
1- मौ०उमर पुत्र स्व0 मौ० अहमद हुसैन निवासी ग्राम गुडलिया इमामबाडे के पास थाना मीरगंज जनपद बरेली उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़ें -  एलएलबी की 29 वर्षीय छात्रा ने शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे जहरीला पदार्थ खा लिया,मौत

धारा 29 NDPS एक्ट के अभियुक्त
1- इमरान निवासी फतेहगंज बरेली उत्तर प्रदेश ।
2- मनप्रीत उर्फ मोन्टी निवासी अमरपुर रुद्रपुर उ0सिंहनगर

बरामद माल —

1- 50.56 ग्राम अवैध स्मैक
2-01 अदद मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999