परियोजना प्रभावितों की गिरफ्तारी से आक्रोश, नेता प्रतिपक्ष का जुड्डो कूच

खबर शेयर करें -



विकासनगर: लखवाड़-व्यासी परियोजना के प्रभावित पिछले कई दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जुड्डो में धरना दे रहे थे। शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने धरना समाप्त कराया और फिर लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से क्षेत्र में भारी आक्रोश है।लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में लोगों ने लखवाड़-व्यासी परियोजना प्रभावितों की गिरफ्तारी के विरोध में जुड्डो कूच किया।

यह भी पढ़ें -  देहरादून में उत्तराखण्ड के पहले डिजिटल रेडियो स्टेशन ‘‘ओहो रेडियो उत्तराखण्ड’’ का उद्घाटन

इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने कूच कर रहे सैकड़ों लोगों को बाड़वाला तिराहे पर बेरिकेड्स लगा कर रोका दिया गया। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार लोगों के विरोध इस तरह से नहीं दबा सकती है।

उन्होंने कहा कि लोगों के जो भी हक हैं, उनको मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रहे थे। उनकी मांगों को पूरा कराने के बजाय सरकार ने उनको गिरफ्तार करवा दिया। इससे एक बात तो साफ है कि सरकार की प्राथमिकता लोग की संस्याओं का समाधान और उनके हकों की रक्षा करना नहीं, बल्कि उनको प्रताड़ित करना है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999