माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार श्री पुष्कर सिंह धामी का आज चंपावत के बनबसा में आगमन हुआ। बनबसा स्टेडियम में माननीय मुख्यमंत्री के आगमन पर विधायक चंपावत श्री कैलाश गहतोड़ी कुमाऊं कमिश्नर श्री दीपक रावत, आईजी श्री अजय रौतेला, डीआईजी नीलेश आनंद भरणे , जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर, एसपी श्री देवेन्द्र पींचा, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीप पाठक समेत अन्य ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया एवं मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। मंच पर उपस्थित माननीय मुख्यमंत्री का पार्टी के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। बालिकाओं एवं सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा छोलिया प्रस्तुति एवम स्वागत गान एवं नृत्य से माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री ने जनता को अपने संबोधन में कहा कि मां पूर्णागिरी का उन पर बहुत बड़ा आशीर्वाद है कि वन मुख्यमंत्री बनने पर सर्वप्रथम मां पूर्णागिरी की पावन भूमि पर आए हैं। जो भरोसा जनमानस ने उन पर एवं भारतीय जनता पार्टी पर जताया है वह उस पर खरा उतरेंगे। साथ ही जानता की भावनाओं को समझते हुए कल्याणकारी कदम उठाए जाएंगे। सरकार जन जन तक पहुंचकर उनके विकास को लेकर संकल्पित है।
श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की देश प्रधान मंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रहा है। इसी मार्गदर्शन में उत्तराखंड का भी विकास किया जाएगा। कहा कि टनकपुर से सितारगंज तक पूरी चार लाइन सड़क का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। बताया की पर्वतमाला योजना के तहत राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों को रोपवे सुविधा से जोड़ा जाएगा। कहा की पर्यावरण मित्रों को एक दिन का मानदेय 500 रुपए दिया जाएगा। उन्होंने कहा की नए बजट में उनका तीन सिलेंडर देने का वादा है जो पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा की हमारा प्यारा राज्य देव भूमि है, यहां से सैनिक बनने की चाह युवाओं में बसी है।
कहा कि भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी के सबका साथ सबका विकास के मंत्र को साथ लेकर चलते हुए एवं सभी को जनता को समान मानते हुए राज्य में समान नागरिकता कानून भी लागू किया जाएगा। इसके लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है। कहा की 2025 तक उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाया जाएगा। उत्तराखंड की देश दुनियाएं अलग पहचान बनेगी, इसके लिए वें दृढ़ संकल्पित हैं।
बनबसा स्टेडियम को खेल विभाग के अंतर्गत किया जाएगा जिससे इसका विकास हो सके एवं खेलों की रुचि में जनपद के युवाओं को मौका मिलेगा।