एटीएम कार्ड बदलकर टप्पेबाजो ने खाते से उड़ाए लाखो की रकम

खबर शेयर करें -

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में टप्पेबाजों ने एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से एक लाख रुपये की रकम साफ कर दी। पीड़ित ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, सुशील कुमार पुत्र सीताराम निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद का परिजन कनखल स्थित बंगाली अस्पताल में भर्ती है। सुबह करीब नौ बजे बंगाली अस्पताल के पास वह एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया। जहां पहले से ही कुछ युवक खड़े थे। उन्होंने उसे बातों में उलझा लिया। इसके बाद उसके हाथ से एटीएम कार्ड देखने के लिए लिया और बातों ही बातों में कार्ड को बदलकर दूसरा उसे थमा दिया। इसके बाद वहां से निकल गए।

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर उपचुनाव में 9वे राउंड की वोटिंग हुई शुरू भाजपा प्रत्याशी चल रही इतनी वोटो से आगे

कुछ देर बाद सुशील के मोबाइल फोन पर खाते से एक लाख रुपये की रकम निकलने का मैसेज आया। ये देख उसके होश उड़ गए और मामला समझने में देर नहीं लगी। तुरंत उसने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999