प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है आज सुबह की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई।
24 से 27 अक्तूबर मौसम शुष्क रहने के आसार
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आज यानि 24 अक्टूबर को प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 24 से 27 अक्तूबर तक सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वरिष्ठ और हिमपात हो सकता है।
सामान्य बना रहेगा मौसम
बता दें पिछले साल दशहरा के दिन अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला था। जिसके चलते पुतला दहन में आयोजकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। हालांकि आयोजकों ने इस बार मौसम को देखते हुए विशेष तैयारियां की हुई हैं।