बड़ी खबर -एसएसपी ने इस मामले में लापरवाही करने के आरोप में दो दरोगा को किया लाइन हाजिर

खबर शेयर करें -

अरविंद उर्फ पप्पी सागर हत्याकांड मामले में एसएसपी ने लापरवाही करने के आरोप में दो दरोगाओं को लाइन हाजिर कर दिया।

बता दें कि रामनगर क्षेत्र के ग्राम लुटा बढ़ में कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा पप्पी सागर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी गुस्साए परिजनों के द्वारा पप्पी सागर का शव कोतवाली के बाहर रखकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इसी दौरान हालात बिगड़ते देख भाई भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात की गई थी तथा पप्पी यादव के परिजनों को समझाने बुझाने की तमाम कोशिशें की गई परंतु वह नहीं माने।

यह भी पढ़ें -  लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में 7 दिवसीय विशेष शिविर का आरंभ ।

इसी दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस मौके पर पहुंचे उन्होंने भी आरोप लगाते हुए कहा कि करीब 2 माह पूर्व मृतक की बहन के साथ भी मारपीट की गई थी परंतु पुलिस की लापरवाही के चलते यह घटना घटी उन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।

यह भी पढ़ें -  अस्पताल में भर्ती पूर्व सीएम हरीश रावत को सीबीआई ने थमाया नोटिस, हरदा ने कहा वाह CBI,….जानिए क्या है मामला

अपर पुलिस अधीक्षक हरवंश सिंह ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है उन्होंने कहा कि पप्पी सागर हत्याकांड का शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले में लापरवाही बरतने को लेकर महिला दरोगा मनीषा सिंह एवं ढेला चौकी इंचार्ज रविंद्र सिंह राणा को लाइन हाजिर कर दिया है।

Advertisement