भाजपा एक बार फिर सत्ता में वापस आने के लिए तैयारी में जुटी

खबर शेयर करें -

प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा एक बार फिर से सभी मिथकों को तोड़कर फिर से सत्ता में आने की तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी ने राजनीतिक जनाधार के लिहाज से कमजोर विधानसभा सीटों पर पूरी ताकत झोंकने का फैसला किया है। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इन सीटों पर केंद्रीय मंत्रियों को प्रभारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा। भाजपा अपनी कमजोर सीटों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारणी की रविवार को हुई बैठक में विधानसभा चुनावों को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। वर्चुअल रूप से हुई इस बैठक में राज्य से नामित कुछ सदस्य पार्टी कार्यालय से वर्चुअल रूप से जुड़े। जबकि कई सदस्य ऑनलाइन व दिल्ली से ही बैठक में शामिल हुए।

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि पार्टी राज्य में पिछले चुनावों की रणनीति को अंतिम रूप दे रही है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों के आधार पर सीटों का वर्गीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अलग अलग मार्जिन के आधार पर सीटों का वर्गीकरण किया जा रहा है। पार्टी को जिन सीटों पर लगता है कि वहां अधिक काम करने की जरूरत है वैसी सीटों का प्रभार केंद्रीय मंत्रियों को दिए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में 2022 के विधानसभा चुनावों को रिकार्ड मतों से जीत रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार अभियान को तेज करने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के चचिॅत अमित हत्याकांड में पुलिस का खुलासा


2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा राज्य की 57 सीटों पर चुनाव जीतने में कामयाब रही थी। कांग्रेस के हाथ केवल 11 सीटें ही आई थी। जबकि दो सीटों पर निर्दलीयों ने बाजी मारी थी। हालांकि दोनों ही निर्दलीय विधायक हाल में भाजपा में शामिल हो चुके हैं। पार्टी इन सीटों के अलावा ऐसी सीटों पर विशेष फोकस कर रही है जहां पर पार्टी की जीत का मार्जिन काफी कम रहा था। ऐसी करीब 20 सीट बताई जा रही हैं। राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में उन राज्यों के नेताओं व कार्यकर्ताओं को प्रचार के लिए राज्य में आने के लिए कहा है जो राज्य के मतदाताओं को प्रभावित कर सकते हैं। इधर पार्टी के सूत्रों ने बताया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को राज्य में विशेष तौर पर चुनाव प्रचार के लिए बुलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  यह सुनिश्चित करें कि जो भी प्रोजेक्ट जा रहे वो निर्धारित मानचित्र व मानकों के अनुसार निर्मित हो तथा पर्यटन विभाग की शर्तों के अनुरूप हो-डीएम


सीएम धामी के नेतृत्व में युवाओं का रुझान बढ़ा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पुष्कर धामी के नेतृत्व में राज्य बहुत तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है और युवाओं में उनके प्रति बहुत बड़ा सकारात्मक से रुझान हैं आज हम प्रभावी ढंग से आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने 2017 में कहा था कि यहां चारधाम है और यहां के प्रत्येक परिवार से भारत की सेना में सेवा दे रहा है इसको देखते हुए यहां पर एक सैन्य धाम होना चाहिए उसी को दृष्टिगत रखते हुए सैन्य धाम का निर्माण हो रहा है जिसके लिए की प्रत्येक शहीद के आंगन की माटी को उस सैन्य धाम में लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रवासी उत्तराखंड वासियों के लिए भी हमने एक अलग से योजना बनाई है जो 2022 के चुनाव का प्रमुख आधार साबित होगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999