ब्लाक कांग्रेस कमेटी हल्दूचौड़ ने फूंका भाजपा का पुतला

खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़:-प्रदेश एवं जिला कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हल्दुचौड बरेली रोड के अध्यक्ष कैलाश चंद दुम्का के नेतृत्व में मुख्य बाजार हल्दुचौड में भाजपा सरकार का पुतला दहन असम में भाजपा विधायक प्रत्याशी की गाड़ी में ईवीएम मशीन पकड़े जाने के संबंध में ब्लॉक कांग्रेस हल्दूचौड द्वारा एक सभा कर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।और असम के चुनाव निरस्त कराने हेतु मुख्य चुनाव आयुक्त भारत नई दिल्ली को एक ज्ञापन लालकुआं तहसील के माध्यम से दिया गया। और मुख्य चुनाव आयुक्त से इस विषय पर व्यापक छानबीन कर असम के चुनाव रद्द किए जाने की गुजारिश की तथा दोबारा से चुनाव कराने की कार्यवाही की जाय।और चुनाव आयोग के कुछ अधिकारियों की निष्पक्षता संदिग्ध प्रतीत होती है।तथा ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर कार्य कर रहा है। आशा करते है, महोदय इस विषय में त्वरित कार्रवाई करने की कृपा करेंगे।

यह भी पढ़ें -  पूरे दिन तलाशने के बाद झाड़ियों में मिली स्कूटी,जानिए क्या है पूरा मामला

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश चंद्र दुर्गापाल चैयरमेन लालकुआं लाल चंद्र, प्रकाश चंद्र डौठाल, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश चंद्र दुम्का जिला,महासचिव उमेश कबडवाल ,हरेंद्र बोरा ,श्रीमती संध्या डालाकोटी,वरिष्ठ कांग्रेसी नंदकिशोर कपिल, डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट,रमेश चंद तिवारी, मयंक अग्रवाल, दया किशन बमेटा, हरीश सिंह बिष्ट,चंद्र बल्लभ खोलिया बाला दत्त खोलिया, कैलाश बमेटा, प्रकाश चंद्र डौठाल, राकेश जोशी, पूर्व प्रधान इंद्र लाल ,हरीश चंद्र शर्मा, जगदीश भट्ट, खिमानंद दुम्का, भास्कर भट्ट, बिशन दत्त लोशाली, सम्भूदत्त कविदयाल रमेश चंद्र जोशी, संदीप पांडे ,ललित तिवारी, कमलेश बमेटा, गिरीश सुनाल, पुरषोत्तम जोशी, जीवन चंद दुम्का, खिमानंद भट्ट, कैलाश चंद दुम्का, महेश दुम्का,प्रमोद तिवारी, रेवधर भट्ट, ललित डौंडियाल,घनश्याम जोशी,ललित तिवारी ,मथुरा दत्त भट्ट, मोहन सिंह जीना, पूरनचंद्र बिरखानी, गजेंद्र सिंह, मनोज दुम्का, गिरीश चंद सिरोला, पुरषोत्तम जोशी, हेमंत पांडे, खिमानंद भट्ट, दीपक बत्रा, आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999