अपने ही भाई के टुकड़े-टुकड़े कर तीन बोरों में भरकर जमीन में गाड़ा, खुलासे से चकराया परिजनों का दिमाग

खबर शेयर करें -

दिल्ली के श्रद्धा वॉलकर और महाराष्ट्र के मुंबई में महिला के शव के टुकड़े मिलने वाले मामले के बाद अब ऐसा ही केस मध्य प्रदेश के गुना जिले से सामने आया है. यहां एक युवक ने अपने ही भाई की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए.

इसके बाद उन्हें बोरे में भरकर जमीन में दफना दिया. मामला का खुलासा होने के बाद परिजन सदमे में हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

अचानक गायब हुआ बेटा
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. गंगा कॉलोनी निवासी विवेक शर्मा 12 जुलाई की दोपहर अपने घर से मामा के घर के लिए निकला था. विवेक के मामा के बेटे मोहित ने उससे पैसे उधार लिए, जिसे वापस लेने के लिए विवेक घर से निकला था. लेकिन वह अचानक गायब हो गया. इसके बाद शाम को परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. परिजनों ने हर संभावित जगह पर विवेक की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नही चल पाया. इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें -  राज्य में मौसम का हाल मौसम विभाग ने किया बयान

ऐसे दिया हत्या की वारदात को अंजाम
पुलिस को आरोपी मोहित पर शक हुआ, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान पहले उसने पुलिस को गुमराह किया. सख्ती बरतने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि 12 जुलाई को उसने विवेक को पैसे देने के बहाने से अपने बहनोई के एसएएफ कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर बुलाया और कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव के तीन टुकड़े कर बोरियों में भरकर ऑटो से मिडवे हाइवे ट्रीट से आगे ले जाकर रोड किनारे से कुछ दूर जंगल में गड्डे में दफना दिया.

यह भी पढ़ें -  कोतवाली रामनगर की चौकी गर्जिया पुलिस ने 5 किलो 332 ग्राम अवैध गाँजा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

पैसे लिए थे उधार
आरोपी मोहित ने बताया कि विवेक से उसने पैसे उधार ले रखे थे. बार-बार वह पैसे वापस मांग रहा था, जिससे तंग आकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया. सारे खुलासे के बाद पुलिस ने मौके से जाकर शव के टुकड़ों को बरामद किया है. इसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999