होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, AHTU और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में सात दबोचे

Ad
खबर शेयर करें -

हरिद्वार। शहर में बढ़ती अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर ताबड़तोड़ कार्यवाही को अंजाम दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और सिडकुल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को सिडकुल क्षेत्र के HMT ग्रांड होटल पर छापा मारकर देह व्यापार के धंधे का खुलासा किया।कार्रवाई के दौरान होटल से चार महिलाएं और तीन पुरुषों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि होटल संचालक मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस जांच में सामने आया कि होटल की आड़ में देह व्यापार का संगठित गिरोह लंबे समय से सक्रिय था।

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री दस वंदे भारत ट्रेनों का करेंगे शुभारंभ. उत्तराखंड को भी मिली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन. चार वंदे भारत ट्रेन को मिला विस्तार।।

आरोपी दलाल नितिन, जो फरार बताया जा रहा है, अन्य राज्यों से महिलाओं को यहां लाकर उन्हें इस अवैध धंधे में धकेलता था। उसका नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हुआ है, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को होटल से भारी मात्रा में नकदी और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। सिडकुल थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम में AHTU की निरीक्षक राखी रावत के नेतृत्व में राकेश कुमार और दीपक सहित सिडकुल थाने के एसआई नरेंद्र, एलएसआई मीनाक्षी, आरक्षी अनिल कंडारी, सुनील सैनी और कुलदीप शामिल रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999